Content Research क्या है?
क्या गूगल पर जाकर अपने ज़रूरत की जानकारी सर्च करना ही Content Research है?
या सोशल मीडिया पर जाकर अन्य लोगों का कंटेंट देखकर खुद उस जैसा कंटेंट तैयार करना कंटेंट रिसर्च है?
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि कंटेंट रिसर्च इस प्रकार से नहीं किया जाता जैसा आपने अभी पढ़ा।
Content Research आपकी Online Marketing Strategy का एक अहम हिस्सा है जिसके अंतर्गत आप Already Available Online Content को Analyze करते हैं, अपने बिज़नेस अनुसार उसकी Relevancy को समझते हैं, ऐसे Topics को Identify करते हैं जो आपकी Audience को पसंद हैं, और अंत में सही Planning के साथ अपना Content Create करते हैं।
Content Research के समय आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि आप केवल वही Content Pick करें जिसे Search Engine & Users, दोनों समझ सकें।
ऐसे में सवाल आता है कि Content Research Kaise Kare? क्या इसके लिए कुछ Content Research Tools की ज़रूरत होगी? या Content Research Effectively कैसे किया जाता है?
तो आइये इन सभी सवालों का जवाब जानते हैं आज के इस ब्लॉग में, जिसमें हम Content Research Definition Or Meaning को सरल और साधारण शब्दों में समझेंगे और जानेंगे कि Content Research Kaise Karte Hain.
Content Research Definition : Content Research एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे Online Tools & Platforms (Google, YouTube, Facebook, Quora, Reddit, Etc.) के ज़रिये Popular & Relevant Content Ideas Find किये जाते हैं जो आपकी Target Audience को पसंद हैं।
Content Ideas को Brainstorm करने के बाद फिर एक Winning Content Strategy Design की जाती है और अपने Potential Customers तक पहुंचा जाता है।
Content Research सुनने में जरूर आसान लग सकती है लेकिन असल में उतनी आसान होती नहीं है।
ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग Google पर जाकर पहले 5 या 10 Results को Open कर लेते हैं और उनका Content Study करके कहते हैं कि हमने Content Research कर ली।
लेकिन, क्या आपके अनुसार ये ही Content Research Meaning है?
नहीं। आपको विभिन्न प्रकार के Topic Ideas ढूंढने होते हैं, Tools & Techniques Use करने होते हैं और अच्छा Content Produce करने की कुछ Best Practices Implement करनी होती हैं।
एक बात ध्यान रखिये – Content Research Meaning ये नहीं है कि ऐसे Topics ढूंढो जिससे हमारी वेबसाइट पर Traffic आ जाये, बल्कि आपको ऐसे Content Ideas ढूंढने होंगे जिनसे आप एक अच्छी Brand बन सकें।
Content Research (Content Research Kaise Kare) को और ज़्यादा Effective बनाने के लिए इन Factors का भी ध्यान रखना होता है :
Relevancy : इसका अर्थ है कि आप जो भी कंटेंट ढूंढ रहे हैं वो आपके बिज़नेस के कितना Relevant है। आपको यह भी देखना होता है कि क्या आपके Target Customers उस तरह के कंटेंट या विषयों में रुचि रखते हैं।
Topic Popularity : देखिए कि आपके Selected Topics को कितने लोग पसंद करते हैं या यूँ कहें क्या वह विषय Popular है?
Keywords Selection : अपने Content को Effective बनाने और Google जैसे Search Engine पर रैंक करने के लिए सही Keywords का Selection भी ज़रूरी है।
Competitors : आपके Competitors कौन हैं और वे किस प्रकार की Content Strategy इस्तेमाल कर रहे हैं?
Content Formats : किन Formats में आप अपने Selected Topics पर Content Create करना पसंद करेंगे?
Seasonality : कब आपकी Audience उन Topics में बारे में अधिक रिसर्च करती है?
उम्मीद है इन सभी Factors को जानकर आपको समझ आया होगा कि Content Research क्या होता है, Content Ideas Kaise Generate Karte Hai, And Content Research Actual Meaning क्या होता है।
चलिए अब आगे बढ़ते हैं और समझते हैं कि Content Research Kaise kare या How to Do Content Research Effectively.
Content Research Kaise Karte Hai को समझने से पहले ये भी जान लेना ज़रूरी है कि कंटेंट रिसर्च क्यों ज़रूरी है।
आपने वो कहावत ज़रूर सुनी होगी – Content Is King, परन्तु, Content आपके लिए King तभी बनेगा जब आप सही कंटेंट रिसर्च करके उसे सही समय पर सही लोगों तक पहुचायेंगे।
इंटरनेट की आसान उपलब्धता के कारण आज यह काम आसान हो गया है।
एक Poll के मुताबिक, 49% B2B Buyers का कहना है कि वो आज भी अपना Purchasing Decision लेने से पहले Content Research करना ज़रूरी समझते हैं।
साथ ही Pandemic के दौरान और उसके बाद से Content Usage 207% तक बढ़ गया है।
इसलिए, Content Research ज़रूरी हो जाता है। कंटेंट रिसर्च का महत्व अधिक होने के पीछे कुछ बड़े कारण भी हैं :
Effective Content से हमें पता लगता है कि,
क्या आप बिना कंटेंट रिसर्च करे बता सकते हैं कि आपके Target Customers को किस तरह का Content Consume करना पसंद है?
नहीं, ऐसा मुमकिन नहीं है। और, जब तक आप सही Content Create नहीं करेंगे तब तक आप उन्हें आकर्षित भी नहीं कर पाएंगे।
और जब आप अपनी ऑडियंस के लिए Beneficial Content नहीं बनाएंगे तो आपके पास Relevant Traffic नहीं होगा या शायद ऐसा Traffic होगा जिसकी आपको ज़रूरत ही नहीं है।
Content Research से आपको Latest Industry Trends, Market Developments and New Emerging Topics का आईडिया मिल जाता है।
आपको पता लग जाता है कि किस तरह के कंटेंट की Demand ज़्यादा है और आप कैसे इसे अपने बिज़नेस के लिए Use कर सकते हैं।
इस प्रकार आप Trending Content को Timely Create & Produce कर सकते हैं और Competition की रेस में आगे रह सकते हैं।
Content Marketing Strategy का पहला स्टेप ही होता है Good Content Creation, जिसके बाद Content Publishing & Distribution आता है।
Good Content Create करने के लिए Excellent Content Research भी ज़रूरी है, जिससे आपके पास Proper Plan हो कि कब, क्या और किस तरह का कंटेंट तैयार करना है।
इस प्रकार Content Research आपकी Content Marketing Strategy को और भी ज़्यादा बेहतर बनाने में मदद करता है।
Relevant Keywords को सर्च करना, Trends को समझना, Ever Green Topics ढूंढना और अपने User Intent को समझकर Search Engines & Users के लिए बेहतर Content Create करना केवल तभी मुमकिन हो पाता है जब आप Content Research को अच्छे से Perform करते हैं।
सही Keywords पर Rank करके और अपनी Website पर Valuable Information Provide करके आप अपने बिज़नेस की Visibility, Reach And Traffic बढ़ा सकते हैं।
उम्मीद है आपको समझ आ रहा होगा कि Content Research Meaning क्या होता है और क्यों ज़रूरी है।
चलिए अब बात करते हैं कि How to Do Content Research या कंटेंट रिसर्च करे करें?
एक Proper Content Research आपके और आपके Competitor के बीच का फर्क तय करती है। इसकी बदौलत आप अपनी Content Marketing Strategies को Efficiently Implement कर पाते हैं।
आइये कुछ 7 बेहतरीन Steps के ज़रिये समझते हैं कि Content Research Kaise Karte हैं।
हर किसी कार्य के पीछे एक मकसद होता है जिसे ढूंढ या पहचान कर ही आगे बढ़ा जाता है।
इसी तरह Content Research का भी एक Objective होता है जिसमे आपको निम्न बाते पता होना चाहिए :
आप रिसर्च क्यों करना चाहते हैं?
आपकी रिसर्च का Objective क्या है?
आप रिसर्च से क्या Find करना चाहते हैं या किस तरह का Data Collect करना चाहते हैं?
अपनी Content Strategy बनाने के लिए आपको जो भी जानकारी चाहिए, उसमे किस तरह का डाटा होना चाहिए – क्या कुछ Statistics चाहिए, Case Study चाहिए, Expert Opinion की ज़रूरत है या कोई Book या Journal चाहिए?
इस प्रकार अपने Objectives Define करने से आप अपने Content Research Process को और भी Effective बना पाएंगे और Organized रहेंगे।
How to Do Content Research Effectively में अगला स्टेप है अपनी Target Audience को समझना।
Target Audience को समझना आपकी Content Research Strategy का एक बहुत महत्वूर्ण स्टेप होता है। हर बिज़नेस के कुछ Target Customers होते हैं जिनकी ज़रूरतों को ध्यान में रखकर Products & Services को डिज़ाइन किया जाता है।
आपको इन लोगों को ही Identify करना है। इसके लिए सबसे ज़रूरी है कि आप अपना Buyer Persona Create करें।
Buyer Persona बनाने के लिए आपको निम्न जानकारी हासिल करनी होती है :
जब आप उनके बारे में ये सभी चीज़ें एकत्र कर लेंगे तो आपको एक Filtered Group of Audience मिल जायेगा जिनके लिए आप Content Research, Plan and Create कर सकते हैं।
इस प्रकार आपकी Content Strategy भी बेहतर बनेगी और आप Effective Content की मदद से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को आकर्षित कर पाएंगे।
अपने Content Research Process को Effective बनाने के लिए आपको Targeted Research की ज़रूरत होती है।
Targeted Research में आप अन्य किसी को Copy करने के बजाय खुद Deep Research करते हैं और ऐसे Questions या Queries (Keywords) Find करते हैं जिन्हें अक्सर आपकी Audience ऑनलाइन सर्च करती रहती है।
इसके लिए आप कई Content Research Tools का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन सबसे बेहतरीन और फ्री टूल खुद Google ही है।
Google आज के समय में सबसे बड़ा Search Engine है जिस पर दुनिया के 90% से ज़्यादा Searches होते हैं।
आप Google के Autosuggest, People Also Ask, Related Search Feature की मदद ले सकते हैं या Quora & Reddit जैसे Online Question Hubs का भी सहारा ले सकते हैं।
इसके अलावा आप अपने Business से सम्बंधित Facebook Groups भी Join कर सकते हैं जहां आपको वो लोग मिलेंगे जो उन्ही विषयों पर बाते कर रहे हैं जो आपके Business से सम्बंधित है।
Similarly, Relevant & Popular Keywords ढूंढने के लिए Google के अलावा आप अन्य Keyword Research Tools भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे – Answer the Public, SemRush, Ahrefs, Google Keyword Planner, BuzzSumo, Etc.
इन टूल्स के ज़रिये आपको Keyword Research करनी है जिसमे Popularity, Intent And Search Volume के अनुसार उन Keywords & Questions को सर्च करना है जिनका जवाब आपकी Audience चाहती है।
उम्मीद है आपको Content Research Meaning समझ आया होगा और यह भी समझ आ रहा होगा कि Content Research Kaise Kare या Content Ideas Kaise Generate Kare.
Keyword Research क्या है और क्यों ज़रूरी है जानने के लिए यह Blog पढ़ें।
अगला स्टेप है Competitors की Content Strategy को Analyze करना जिससे आपको बेहतर समझ आएगा कि Content Research Meaning क्या है और Content Research Kaise Karte Hain.
कई बार कुछ ऐसी Learnings होती हैं जो अपने Competitors को देख कर ली जा सकती हैं, क्योंकि हो सकता है कि वे कुछ ऐसी Strategies Follow कर रहे हैं जिसकी आपको शायद खबर तक नहीं।
ऐसे में आपको Awareness मिलती है। इसलिए आपको अपने Competitors को Time to Time Checkout & Analyse करते रहना चाहिए और उनकी Strategy को Analyze करना चाहिए।
उनकी Content Strategy को देखिये, समझिये और सोचिये कि आप कैसे उनसे बेहतर कर सकते हैं। अगर उनकी कंटेंट रिसर्च अच्छी है और उससे उन्हें बेहतर रिजल्ट मिल रहा है तो आप भी कोशिश कर सकते हैं उनसे कुछ Inspiration ले सकें।
उनके Targeted Topics, Keywords, Content Format, इत्यादि को देखिये और समझिये कि वे कैसे Engagement बढ़ा रहे हैं।
इस प्रकार Analysis करने से सिर्फ आपकी Content Strategy ही Improve नहीं होगी बल्कि Search Engine पर Ranking भी मज़बूत होगी जिससे आपकी Visibility & Reputation बढ़ेगी।
Marketing में Analysis कैसे करते हैं, जानिए इस ब्लॉग में।
जिस प्रकार एक व्यक्ति को Trends के अनुसार खुद को बदलना पड़ता है ठीक उसी प्रकार हमें अपनी Content Research में भी New Trends को Identify करना होता है ताकि हम भी अपनी Audience से अच्छे से Connect हो सकें।
Seasonal & Trending Topics से मतलब है ऐसे Topics जिनकी Search अक्सर साल में कुछ दिनों के लिए बढ़ जाती है। ऐसे Topics पर हर कोई Content Create कर रहा होता है और अक्सर Influencers भी शामिल हो जाते हैं।
ऐसे Topics को ढूंढने के लिए आप Google Trends का सहारा ले सकते हैं जिस पर आप पता कर सकते हैं किस Season में, किस जगह पर लोग क्या सर्च कर रहे हैं और आप कैसे उस Content को अपनी Strategy में Implement कर सकते हैं।
इसे भी जानिए : 2024 के कुछ Popular Digital Marketing Trends
Content Research Kaise Kare या Content Ideas kaise Generate Kare – ये तो हमने उपरोक्त 5 Points में देख लिया। लेकिन, Content Types & Format की समझ होना भी बहुत ज़रूरी है।
अक्सर देखा गया है कि कई बार हम ऐसे Content Formats पर बहुत ज़्यादा फोकस कर देते हैं जिन्हे हमारी Target Audience ज़्यादा पसंद भी नहीं करती।
ऐसा करने से हमारा सिर्फ वक्त ज़ाया होता है और कंटेंट से कुछ अच्छा रिजल्ट भी नहीं मिलता।
Content Format की Research करते वक्त आपको देखना है कि किस Format को लोग ज़्यादा पसंद कर रहे हैं या Engage हो रहे हैं।
क्या उन्हें Social Media Posts पसंद आ रहे हैं, क्या उन्हें Reels अच्छी लग रही हैं, क्या Shorts & Videos पर ज़्यादा Engage हो रहे हैं, या Textual Content को वे ज़्यादा पसंद कर रहे हैं?
इसके लिए आप अपने Competitors को देख सकते हैं या अपनी Target Audience and Business Model के अनुसार ChatGPT या Google Bard से सवाल पूछ सकते हैं।
सही Content Type & Format होगा, तभी आपको अच्छी Reach & Engagement मिलेगी।
Google बाबा सब जानते हैं – ये कहावत आपने हमेशा से ही सुनी होगी। इसलिए आपको सबसे पहले गूगल की ही मदद लेनी है।
इसके बाद Google के कुछ Free Tools जैसे कि Google Trends, Keyword Planner, Google Analytics इत्यादि को इस्तेमाल करना भी ज़रूरी है। इन टूल्स से आपको आईडिया लेना है कई किन Topics पर ज़्यादा चर्चा हो रही है और क्या वह टॉपिक Trending में है।
Similarly, आप अन्य Popular Content Research Tools भी Use कर सकते हैं, जिनमे से कुछ प्रमुख हैं : BuzzSumo, AnswerThePublic, Medium, Ahrefs, SemRush, Etc.
इन सभी Content Research Tools की मदद से आपको देखना है कि किस तरह के कंटेंट पर अधिक Engagement आ रही है या लोग पसंद कर रहे हैं और कोन से Keywords ज़्यादा Popularity Gain कर रहे हैं
इसी तरह आप Questions Find करने के लिए Google Question Hub, Quora and Reddit जैसे Q & A Platforms भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Quora पर ही 400,000 से अधिक Topics Available हैं, जो आपको अपने Target Customers के सवालों को ढूंढने का एक बेहतरीन मौका प्रदान करती है।
Content Research एक बेहद ज़रूरी स्टेप है जो आपको अपनी Marketing के अगले स्टेज पर जाने में मदद करता है।
Content Research सिर्फ Google तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें Google And Other Online Content Research Tools की मदद ली जाती है।
उम्मीद है आज के ब्लॉग के ज़रिये आपको Content Research Definition Clear हुई होगी और समझ आया होगा कि Content Research Kya Hai और Content Research Kaise Karte Hain.
Content Research को Effectively Implement करने से आप अपनी Digital Marketing Strategy को बेहतर बना पाते हैं।
Digital Marketing को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि आपको इसके सभी Concepts की समझ हो।
आप सिर्फ एक या दो Strategies के सहारे अपने Business को आगे नहीं ले जा सकते।
इसलिए, आपको Complete Digital Marketing सिखाने के लिए हम लेकर आये हैं 30 Days Challenge, जहां आप मेरे यानि संदीप भंसाली के साथ हर रोज़ सीखते हैं Digital Marketing.
Digital Azadi के इस प्रयास की वजह से आज हमारे कई Students इस Challenge में Participate करके Digital Marketing Knowledge को Implement कर रहे हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं।
अगर आप भी इस Challenge में हिस्सा लेने के लिए Interested हैं तो आज ही जुड़िये इस 30 Days Live Digital Marketing Challenge में।
इससे जुड़ने के लिए मैं आपको अपने एक Webinar में Invite करता हूँ, जहां आप मिलेंगे मुझसे Live और जानेंगे इस Challenge के बारे में कुछ अहम जानकारी।