क्या आपने उन लोगों को सुना है जो कहते हैं कि,
“अपना बिज़नेस बढ़ाएं केवल एक महीने में… “
“बिना पैसा इन्वेस्ट किये अपने बिज़नेस को दस गुना तक बढ़ाएं … “
“बिना कुछ किये सोते हुए पैसा कमाएं …”
क्या ये लोग सही बोल रहे हैं? क्या बिना पैसा इन्वेस्ट किये और केवल कुछ ही दिनों में Business Grow किया जा सकता है?
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इंटरनेट के इस युग में अपने बिज़नेस को बढ़ाना अब बहुत बड़ी चुनौती नहीं है, लेकिन यह इतना भी आसान नहीं है जितना ये लोग दावा करते हैं।
पर इस बदलते दौर में आज ऐसी कई Digital Strategies And Tools उपलब्ध हो गए हैं जो एक बिज़नेस को उसके Target Customer तक पहुँचने में मदद करते हैं।
लेकिन, बिज़नेस को जल्दी बढ़ाने वाले Content को पढ़ने या देखने के बाद लोग बीच में ही कहीं अटक कर रह जाते हैं और फिर उन्हें समझ नहीं आता कि Apne Business Ko Online Kaise Kare या अपना बिज़नेस कैसे बढ़ाएं।
दरअसल, इसके लिए Business Growth Process को Step By Step समझने की ज़रूरत होती है।
आज के ब्लॉग में मैंने गहन रिसर्च और अपने अनुभव को एक साथ जोड़कर 13 Steps का एक Process Explain किया है।
तो आइये समझते हैं इन सभी Steps को जिन्हें पढ़कर आपको निश्चित ही समझ आ जाएगा कि Apna Business Kaise Badhaye.
आज से कुछ वर्ष पहले तक जब भी “Online” शब्द की बात होती थी तब इसे Fraud या Scam जैसे शब्दों से जोड़ दिया जाता था।
लेकिन आज इसके मायने बदल चुके हैं और New Businesses अब Online Mediums के सहारे ही अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ को अपने Potential Customers तक पहुंचा रहे हैं।
आज ये मायने नहीं रखता कि आप एक छोटे दुकानदार हैं या बड़े व्यापारी, आप भी अन्य लोगों की तरह खुद को Digitally Transform कर सकते हैं और अपनी Networking & Customer Base बढ़ा सकते हैं।
लेकिन, ये सब कैसे होता है? क्या इसके लिए काफी पैसों की ज़रूरत होती है? क्या इसके लिए बाहर निकलना पड़ता है और बहुत से लोगों से मिलना पड़ता है?
जी नहीं, आप इन Strategies को अपने घर या ऑफिस में बैठकर आसानी से Implement कर सकते हैं।
तो आइये बिना देर किये समझते हैं कि Apne Online Business Ko Kaise Badhaye या How To Grow Business Online In India.
अपने बिज़नेस को Online Grow करने के लिए इन 13 Steps को Follow करना ज़रूरी है :
इसे भी पढ़ें : 6 Steps में अपने Traditional Business को Digital Business में कैसे Transform करें
Google Business Profile एक Tool है जिस पर आप अपने बिज़नेस या आर्गेनाइजेशन को लिस्ट कर सकते हैं और उसकी Online Presence Manage कर सकते हैं।
यदि आपका Local Business है जिसकी Digital Presence बढ़ाकर आप अपनी Reach बढ़ाना चाहते हैं तो Google Business Profile पर अपने बिज़नेस की डिटेल्स डालना ज़रूरी है।
Google Business Profile पर Optimize Profile Create करने से आप अपने Local Area के Potential Customers को आसानी से अपने बिज़नेस पर आकर्षित कर सकते हैं।
चलिए इसे एक उदाहरण के ज़रिये समझते हैं।
Suppose आप Google पर टाइप करते हैं “Best Men’s Salon Near Me” – अब आपको क्या दिख रहा है?
आपको अवश्य ही कई सारे Salons की एक List दिखाई देगी जिनमे उनकी Website, Address, Contact No., Opening & Closing Hours, Ratings, Google Map Location इत्यादि दिखाई देंगे।
अब जिन भी Salons की अच्छी Ratings होंगी, User उसी Salon की Profile पर क्लिक करेगा और Interact करेगा।
आप खुद ही सोचिये इससे कितना ज़्यादा बिज़नेस बढ़ सकता है।
आपको अपने बिज़नेस की Details ड़ालकर एक Optimized Profile Create करनी है, Website Address देनी है, और अपने Customers से अच्छे Reviews & Ratings लेने हैं।
Note* : Google ने Google My Business App को July 2022 में Discontinue कर दिया है, लेकिन इसके सभी Features आप Google Map में जाकर Access कर सकते हैं।
अगर आप अपना Salon चलाते हैं तो पढ़िए Digital Marketing Strategies Implement करके अपने Salon Business को कैसे बढ़ाएं।
Apna Business Kaise Badhaye में अगला स्टेप है बिज़नेस को Local Directories और अपने Products को Suitable Marketplaces पर List करना।
Local Directories आपको Business Enquiries लाकर देती हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर आपका Manufacturing Business है तो आप अपने बिज़नेस को IndiaMart, Yellow Pages, Just Dial, Sulekha, जैसी Online Directory Sites पर लिस्ट कर सकते हैं।
जब भी कोई Interested Person इन Sites पर Visit करेगा और आपके Products देखेगा तो वह आपसे संपर्क करेगा और इस प्रकार आपके पास Enquiries Generate होंगी।
इसी तरह आपको अपने बिज़नेस से सम्बंधित Marketplaces को ढूंढना है और अपने Products लिस्ट करने हैं।
कुछ Common Marketplaces में Amazon, Myntra, Etsy, India Mart, Nykaa, इत्यादि शामिल हैं।
शुरुआत में आपको लोगों की नज़रों में आने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन जैसे-जैसे आप अन्य Steps को Follow करते जायेंगे, लोग आपके प्रोडक्ट्स को नोटिस करने लगेंगे और यदि लोग आपके प्रोडक्ट्स से Satisfied होंगे, आपकी Business Growth शुरू हो जाएगी।
इसे भी पढ़िए : Digital Marketing For Manufacturers – 8 Step Action Plan To Attract More Customers
Target Customers और उनकी ज़रूरतों को समझना एक बहुत ज़रूरी स्टेप है। यदि आप अपनी Audience को पहचान जायेंगे तो आपको ये भी समझ आ जाएगा कि अपना बिज़नेस कैसे बढ़ाएं।
अगर आप एक Offline Store चलाते हैं या एक Particular Area में अपनी सर्विसेज़ देते हैं तो आपको यह ज़रूर पता होगा कि किस तरह के लोग आपके कस्टमर हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर आपका साड़ियों का बिज़नेस है तो केवल महिलाऐं ही आपकी Target Customers होंगी और इसमें भी आप Age अनुसार उन्हें Categorise कर सकते हैं।
इसी तरह, अगर आप एक Policy Agent हैं तो संभवतः 25 – 60 वर्ष के लोग ही आपकी Policy लेना चाहेंगे और ये लोग ही आपकी Target Audience भी होंगे।
Target Customers को पहचानने के बाद उनकी ज़रूरतों को समझना भी ज़रूरी है।
ऐसा नहीं होना चाहिए आप ऐसा कुछ बेच रहे हैं जिसकी उन्हें उतनी ज़्यादा ज़रूरत ही नहीं है।
इसे सरल शब्दों में कहें तो आपके प्रोडक्ट और सर्विस Market Fit होने चाहिए और उन्हें खरीदने के लिए एक अच्छा मार्केट होना चाहिए।
उनकी ज़रूरत को समझकर अपने प्रोडक्ट्स बेचेंगे तो निश्चित ही आपको अपने बिज़नेस में ग्रोथ देखने को मिलेगी और आपके Repeat Customers बनेंगे।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको समझ आ रहा होगा कि अपना बिज़नेस ऑनलाइन कैसे करें।
Potential Customers को समझने के पश्चात् अब आपको देखना है कि वे किन Digital Platforms पर अपना Time Spend कर रहे हैं।
क्या वो Facebook पर ज़्यादा Active रहते हैं?
क्या वो Instagram & YouTube पर अपना अधिकतर समय बिताते हैं?
या उन्हें LinkedIn पर Active रहना पसंद है?
ये एक प्लेटफार्म भी हो सकता है और एक से ज़्यादा प्लेटफॉर्म्स भी।
पर सवाल ये है कि आपको पता कैसे लगेगा कि आपके Potential Customers किन Platforms पर अधिक Active हैं?
इसके लिए आप Google की मदद ले सकते हैं और “Competitor Analysis” कर सकते हैं।
Competitor Analysis में आपको देखना होगा कि आपके Competitors किन Platforms पर Actively Work कर रहे हैं।
क्या वो Facebook पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं, क्या वो Instagram पर Reels बनाकर ड़ाल रहे हैं, क्या वो YouTube पर लोगों को अपने Products की जानकारी दे रहे हैं?
आपको ये सब रिसर्च करना होगा, इसके बाद ही आप अपनी Strategy बना पाएंगे।
चलिए अब आगे बढ़ते हैं और समझते हैं कि How To Grow Online Business Fast Using Digital Marketing.
अपना Online Business Kaise Badhaye में आगे हैं Social Media Platforms का सदुपयोग।
क्या आपको दुनिया की जनसंख्या पता है?
8 Billion यानि 800 करोड़, जिसमे से करीब 300 करोड़ लोग तो Facebook के Monthly Users हैं जिनमे India में ही 30 करोड़ से ज़्यादा Users हैं और Users के मामले में India पहले स्थान पर है।
वहीं Instagram, LinkedIn, Twitter, Quora जैसे Social Media Platforms पर भी Users की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
ऐसे में यही समझ आता है कि सोशल मीडिया उस कुँए की तरह है जहां हाथ मारने पर सोना निकलना तो तय है।
इसलिए, अपना ऑनलाइन बिज़नेस बढ़ाने के लिए उन सभी Social Media Platforms पर Active होना ज़रूरी है जिन पर आपकी Target Audience अपना Time Spend कर रही है।
किसी के लिए यह Facebook हो सकता है, किसी के लिए Instagram & YouTube हो सकते हैं और किसी के लिए सिर्फ LinkedIn.
इसलिए, सबसे पहले आपको देखना है कि आपके Competitors किन Platforms पर ज़्यादा Active हैं, उसके आधार पर आप भी उन Relevant Platforms पर अपनी Profile बनाकर Content Creation शुरू कर सकते हैं।
Apne Business Ko Kaise Badhaye समझने के लिए आपको ये भी समझना होगा कि Influencers की मदद कैसे ली जाती है।
Influencer एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसके पास एक अच्छी Audience Or Community होती है।
अपनी इस Audience को नए-नए प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ Recommend करने के लिए वह Brands के साथ Collaborate करता है और कुछ Amount Charge करता है।
आप भी इन Influencers की मदद ले सकते हैं और Deal करके अपने Products Promote करा सकते हैं।
अपना बिज़नेस ऑनलाइन बढ़ाने का यह एक बेहतरीन तरीका है।
आपकी कोशिश होनी चाहिए कि उन Influencers के साथ डील किया जाए जो आप ही के Niche Or Industry में काम कर रहे हों।
इससे यह फायदा होता है कि Influencers की Community में अधिकतर वही लोग होते हैं जिन्हें आपके बिज़नेस या उससे सम्बंधित प्रोडक्ट्स में रुचि होती है।
ऐसे में इस बात की सम्भावना बढ़ जाती है कि वे लोग आपके कस्टमर बन जाएं और आपकी Sale बढ़ती रहे।
मुझे उम्मीद है कि आपको समझ आ रहा होगा कि Online Apna Business Kaise Badhaye.
चलिए अब अगले स्टेप की तरफ चलते है और समझते हैं How To Grow My Business Online In India.
Related Post : Influencer Marketing – An Ultimate Marketing Strategy For Brand Promotion
जब Online Business Growth की बात आती है तो आप वेबसाइट को परे नहीं कर सकते।
वेबसाइट हर छोटे से बड़े बिज़नेस का एक डिजिटल स्वरूप होती है जिस पर Businesses अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ लिस्ट करते हैं , Visitors से Interact करते हैं, उनकी Personal Details एकत्र करते हैं, और उनका विश्वास जीतकर उन्हें कस्टमर में कन्वर्ट करते हैं।
वेबसाइट बनाने के लिए आपको तीन महत्वपूर्ण चीज़ों की ज़रूरत होती है : Domain, Hosting And Website Builder
Domain मतलब हुआ आपके बिज़नेस का नाम, जो आप अपने बिज़नेस को देना चाहते हैं और चाहते हैं कि लोग आपको उसी नाम से पहचाने।
उदाहरण – digitalazadi.com एक Domain है, amazon.com एक Domain है, flipkart.com एक Domain है।
दूसरा सबसे Important Element होता है Hosting, जिस पर आप अपनी वेबसाइट को Host करते हैं ताकि इंटरनेट के ज़रिये आपकी वेबसाइट का Content Access किया जा सके।
Best Hosting लेने के लिए आप Bluehost का रुख कर सकते हैं जिसे मैं खुद अपनी Website के लिए Use करता हूँ।
तीसरा और सबसे महत्वपर्ण Element है Website Builder या Content Management System (CMS), जिस पर आप अपनी वेबसाइट के सभी Pages & Content को Create करते हैं, उसे Manage करते हैं और समय-समय पर Edit करते हैं।
आजकल डिजिटल दुनिया में बहुत से CMS आ गए हैं, लेकिन जो Popular And Most Used CMS है उसका नाम है WordPress.
दुनिया की 43% से ज़्यादा Websites इस Content Management System को Use करती हैं। आप भी इस Drag & Drop Tool का इस्तेमाल करके अपनी Professional Website बना सकते हैं।
Website Design करने से पहले इन Essential Website Design Factors को भी जान लीजिये।
क्या सिर्फ वेबसाइट बना देने से काम चल जाएगा?
नहीं, बिल्कुल नहीं।
आपको इसे अपने टारगेट कस्टमर के सामने लेकर जाना पड़ेगा।
दूसरे शब्दों में कहें तो आपको अपनी वेबसाइट को Google के पहले पेज पर लेकर आना होगा, जिसके लिए आपको Search Engine Optimization या SEO की ज़रूरत पड़ेगी।
SEO के ज़रिये आप वेबसाइट को कुछ ऐसे Specific Words के लिए Google पर रैंक करा पाएंगे जिन्हें अक्सर आपके Target Customers इस्तेमाल करते हैं।
उदाहरण : अगर आप Astrology की सर्विस देते हैं तो आपके Target Customers Google पर अपनी Queries पूछने के लिए कुछ Specific Words इस्तेमाल करते होंगे, जैसे,
Best Astrologer In Delhi, Astrologers Near Me, Best Astrologer Online, Astrologer For Love Marriage, Astrologer For Free Consultation, Etc.
SEO के ज़रिये आप इन Keywords पर अपनी वेबसाइट को Google के First Page के First Three Positions पर रैंक करा सकते हैं।
क्योंकि सिर्फ 0.44% Searchers ही 2nd पेज पर जाते हैं, First Page के पहले तीन स्थान पर रैंक करना ज़रूरी हो जाता है।
इससे आपके पास Organic Traffic आता है जिसका मतलब है कि एक बड़ा प्रतिशत उन लोगों का आता है जिन्हें आपके बिज़नेस में रुचि है।
चलिए अब आगे बढ़ते हैं और अन्य स्टेप्स में समझते हैं कि Business Ko Aage Kaise Badhaye.
Related Posts :
Apna Business Kaise Badhaye में अगला स्टेप है अपने कस्टमर्स से Testimonials लेना।
Business की Sale बढ़ाने के लिए Testimonials And Reviews; Major Selling Elements होते हैं।
Existing Customers के Testimonials से New Visitors में Trust Build होता है जिससे उनके लिए Buying Decision लेना आसान हो जाता है।
जिस प्रकार हम सभी लोग अन्य लोगों के Reviews देखकर कोई ऑनलाइन सामान खरीदते हैं, ठीक उसी तरह आपके Target Customers भी चाहते हैं कि उन्हें आपके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ के कुछ Testimonials या Reviews मिल जाएं।
यह ज़रूरी नहीं है कि सिर्फ आपके Existing Clients ही आपको Review दें, आप Influencers को अपने प्रोडक्ट्स भेजकर उनसे भी Testimonials ले सकते हैं।
और कोशिश करें कि सिर्फ Textual Testimonials न लें, Video Testimonials भी लें और इन्हें अपनी Website & Google My Business Profile पर Use करें।
उम्मीद है इन स्टेप्स को पढ़कर आपको समझ आ रहा होगा कि How To Grow Your Business Online.
चलिए अगले स्टेप में समझते हैं कि Direct Marketing Strategy का उपयोग करके अपना बिज़नेस ऑनलाइन कैसे बढ़ाएं।
क्या आपको कभी किसी Brand का Direct SMS आया है?
क्या आपको किसी कंपनी ने Direct Promotional Email भेजा है?
अगर आपका जवाब हाँ में है तो आप जान लीजिये कि यह Direct Marketing Strategy है।
Direct Marketing में हम अन्य Marketing Strategy के इतर Directly अपने कस्टमर तक पहुँचते हैं।
यहां हमारे पास अपने Potential Customer की Contact Details होती है जिसके सहारे हम उनसे Direct Interact करते हैं।
Email, WhatsApp, SMS, Tele Calling, Posters, Brochures, इत्यादि इसके कुछ उदाहरण हैं।
Direct Marketing के ज़रिये आपको Potential Customers को अपने प्रोडक्ट की जानकारी देनी है, प्रोडक्ट के फायदे बताने हैं, Offers & Deals के बारे में बताना है और अंततः कस्टमर में कन्वर्ट करना है।
उम्मीद है आपको समझ आया होगा कि Direct Marketing के ज़रिये Online Apna Business Kaise Badhaye.
चलिए अब आगे बढ़ते हैं और समझते हैं कि Competitor Analysis करके How To Grow Your Business Online.
अपने बिज़नेस को Fast Grow करने के लिए इन सभी Steps को Implement करना ज़रूरी है, लेकिन कई बार कुछ ऐसी Situations भी आ जाती हैं जहां आपकी कोई भी Strategy काम नहीं कर रही होती।
ऐसे में आपको अपनी सभी Strategies को दोबारा से Analyze करना पड़ता है और अपने Competitors की Selling & Marketing Strategies को भी Analyze करना पड़ता है।
ये एक बहुत ज़रूरी स्टेप है, क्योंकि इससे आपको समझ आता है कि बाकि लोग ऐसा क्या कर रहे है कि उन्हें बेहतरीन रिजल्ट मिल रहे हैं।
वो किन Platforms पर एक्टिव हैं, उन्होंने किस तरह अपने Target Customers को Select किया है, वो किन Influencers की मदद ले रहे हैं, क्या Promotional Activities चला रहे हैं, कहाँ-कहाँ अपने Ads चला रहे हैं, इत्यादि।
ये सभी Factors आपको अपनी Strategies Tweak करने में मदद करते हैं जिससे आपको बेहतर रिजल्ट मिलते हैं।
उम्मीद है इस स्टेप को पढ़कर आपको समझ आया होगा कि Online Apna Business Kaise Badhaye या How Can I Grow My Business Online.
आपने Flipkart And Amazon जैसी बड़ी कंपनियों को देखा होगा कि वो अक्सर अपने प्रोडक्ट्स पर Discounts या Deals ऑफर करते रहते हैं।
उदाहरण के लिए Flipkart की Big Billion Sale, Amazon की Great Indian Festival Sale और Stock Clearance Sale.
आपको भी अपने Potential Customers को आकर्षित करने के लिए कुछ इसी प्रकार की Promotional Activities करनी है।
इससे लोगों में एक Urgency Create होती है और आपके Offers & Sale उन्हें बड़े लुभावने से लगते हैं।
इसे हम FOMO (Fear Of Missing Out) Strategy भी कहते हैं, जिसके तहत आप एक ड़र Create करते हैं कि अगर आपने अभी Decision नहीं लिया तो ये Offer खत्म हो जाएगा।
इन Offers, Deals, Sale, Offers को आप Ad के ज़रिये भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर दिखा सकते हैं, जिस पर हम अपने अगले सेक्शन में चर्चा करेंगे।
इस तरह की Promotional Activity से आपकी Sale Boost होती है और लोग आपको जानने लगते हैं, पहचानने लगते हैं और कस्टमर बनने लगते हैं।
इस प्रकार आप अपना बिज़नेस फ़ास्ट ग्रो (Grow Online Business Fast) कर सकते हैं।
अगर आपके पास बजट है और आप कम समय में ही अपने बिज़नेस को Target Customers के सामने ले जाना चाहते हैं तो इस Powerful Digital Marketing Strategy को ज़रूर Implement कीजिए।
इस Strategy को Paid Ads या Pay Per Click Advertisement कहते हैं जिसमे आप अपने Ad Platforms को कुछ पैसे देकर अपने Ads Run कर सकते हैं।
आप Google, YouTube, Facebook, Instagram LinkedIn जैसे Platforms पर अपने Ads चला सकते हैं।
Google पर अक्सर लोग दो तरह से Ad चलाते हैं : कुछ Specific Keywords पर Bid करके अपनी वेबसाइट को सबसे ऊपर लेकर आना और अन्य Websites पर Display Or Banner Ads चलाना।
इसी प्रकार आप YouTube पर भी Ads चला सकते हैं।
Social Media Platforms Like Facebook & Instagram पर Ads Run करने के लिए भी आपको एक बजट तय करना होता है और साथ ही आपको Target Audience Filter करने का ऑप्शन भी मिलता है।
इन Ads का सबसे बड़ा फायदा है कि आपके Ads केवल उन्हीं लोगों को दिखते हैं जिन्हें आप दिखाना चाहते हैं।
Paid Ads कम समय में अच्छा Result देते हैं, अच्छा Traffic Drive करते हैं, Visitors को Customers में कन्वर्ट करते हैं, और आपकी Reach बढ़ाते हैं।
इसलिए, हमने इस ब्लॉग (Online Apna Business Kaise Badhaye) के 3rd स्टेप में बताया था कि आपको Target Customers को Find करना है ताकि आप उन्हें इन Paid Strategies की मदद से Target कर सकें।
Apne Business Ko Kaise Badhaye, How To Grow Your Business Online, Dukan Ka Business Kaise Badhaye – कुछ ऐसे Common Questions हैं जिन्हें हज़ारों लोग रोज़ाना सर्च करते हैं।
लेकिन, जो Results Show होते हैं उनमे अक्सर Step By Step Strategy को नहीं समझाया गया होता, जिससे काफी Confusion बढ़ती है।
Business को Successfully Grow करने के लिए अपने Target Customers को पहचानने से लेकर उनकी Online Activity, Social Media Presence, बिज़नेस की Website बनाना जैसे कई कार्यों को करना पड़ता है।
इन सभी कार्यों को Step By Step कैसे किया जाता है, यही हमने आज के ब्लॉग – 13 Steps Me Apna Business Kaise Badhaye में Detail से समझा है।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह ब्लॉग पसंद आया होगा और आप इसमें बताये गए सभी स्टेप्स को अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने में इस्तेमाल करेंगे।
लेकिन, अगर आप इन सभी Steps को Practically & Live सीखना चाहते हैं, तो आइये जुड़िये हमारे साथ Digital Azadi Community में, जहां 10 हज़ार से भी ज़्यादा Students मुझसे अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने की Advanced Strategies सीख रहे हैं।
इस Community के साथ जुड़ने के लिए मैं आपको अपने एक Live Masterclass के लिए आमंत्रित करता हूँ, जहां मैंने केवल 100 Serious & Committed लोगों को ही शामिल करने का सोचा है।
तो अगर आप इन सभी Strategies को सीखने के लिए Committed हैं तो जल्दी कीजिये और मिलिए मुझसे Live.