आज India में हर जगह Startups के बारे में सुनने को मिल रहा है।
हर महीने कोई एक New Startup Unicorn बन जाता है जो India की Economy के लिए वाकई अच्छी खबर है।
लेकिन, आपको यह जानकर ज़रूर हैरानी होगी कि वर्ष 2010 से पहले भारत में जहां एक Startup को Unicorn बनने (अर्थात $1 Billion Valuation) में दस साल लग जाते थे, परन्तु 2010 के बाद इंटरनेट के विस्तार की वजह अब सिर्फ 4-5 साल में ही Unicorn बन रहे हैं।
इतनी Fast Growth के पीछे Internet, Online Marketing, Digitalization इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यदि आप भी अपना Small Business या Startup शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपको इंटरनेट का सही Implementation सीखना होगा और समझना होगा How To Use Digital Marketing For Startups.
आज के ब्लॉग में हम यही सब जानने वाले हैं और समझने वाले हैं कुछ Important Digital Marketing Strategies For Startups And Their Importance.
आइये इसे बिना देरी किये शुरू करते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग, अपनी Company, Products Or Services की Awareness बढ़ाने का ऐसा तरीका है जिसमे Digital Devices (Like Computer & Mobile), Social Media (Like Facebook, Instagram, LinkedIn), Search Engines (Like Google, YouTube, Bing) And Direct Marketing Tools (Like Emails & Messages) का प्रयोग होता है।
Digital Marketing का उपयोग करके एक कंपनी,
Digital Marketing Strategies For Startup का सबसे बड़ा फायदा है कि आप इन्हें Track कर सकते हैं।
Track करने से आप समझ पाते हैं कि कौन सी Strategy काम कर रही है और कौन सी नहीं, आपको Clarity आ जाती है कि क्या आप सही कस्टमर्स को टारगेट कर रहे हैं या नहीं, उनका Engagement कैसा है, इत्यादि।
चलिए अब Digital Marketing For Startups Meaning समझने के बाद इसकी कुछ Benefits को भी समझ लेते हैं।
एक बिज़नेस की Growth तभी मुमकिन होती है जब वो अपने Ideal Customer तक पहुँचता है।
Digital Marketing का उपयोग करके आप सिर्फ अपने Customers तक ही नहीं पहुँचते बल्कि उन्हें अपने Business पर आकर्षित भी करते हैं।
आइये ऐसे ही कुछ Digital Marketing Benefits For Startups पर चर्चा करें।
अधिकतर Startups के पास ज़्यादा Funding नहीं होती, इसलिए उन्हें काफी सोच समझकर पैसे Invest करने पड़ते हैं।
Traditional Marketing जैसे कि TV, Newspaper, Radio पर Ads देना काफी महंगा पड़ता है, जिसमें उनके बजट का काफी पैसा खर्च हो सकता है।
ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing Strategies For Startups) के इस्तेमाल करने से वो सही Marketing Strategies में अपने पैसे Invest कर पाते हैं।
ये कम खर्चीली होने के साथ-साथ Targeted Result भी देती है।
आज आधे से ज़्यादा दुनिया इंटरनेट इस्तेमाल कर रही है और ऑनलाइन अपना Time Spend कर रही है।
ऐसे में आपको भी अपने Startup को कम समय में Grow करने के लिए Online Presence Create करने की ज़रूरत होती है।
ये केवल तभी संभव है जब आप Importance Of Digital Marketing For Startups को समझें।
डिजिटल मार्केटिंग आपको सोशल मीडिया, वेबसाइट, यूट्यूब, Mobile Applications इत्यादि के ज़रिये Online Presence बनाने में मदद करती है।
आपको अपने Potential Customers से Interact करने या Convince करने के लिए अपने ऑफिस से भी निकलने की ज़रूरत नहीं होती।
एक Startup तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक वो अपने Target Customers की नज़रों में न आये।
इसके लिए ज़रूरी है लोगों को अपने बिज़नेस के बारे में बताना या Awareness Create करना।
Digital Marketing Strategies जैसे कि Content Marketing, Social Media Marketing, Video Marketing, Website इत्यादि आपको अपनी Visibility बढ़ाने में मदद करती हैं।
आप अपने Target Audience के Interest का Content बनाते हैं, उसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर Share करते हैं और Ads के ज़रिये उनकी नज़रों में आते हैं।
इससे उन तक आपकी Brand Voice पहुँचती है और उन्हें Exactly पता लगता है कि आप कौन हैं, क्या Sell करते हैं और कैसे उनके Problems Solve कर सकते हैं।
यह एक One Of The Best Digital Marketing Benefits For Startups है।
इस बात से आप ज़रुर सहमत होंगे कि अपने कस्टमर को समझकर ही आप Best Products Or Services Provide कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग आपको Customer Behavior पता करने में मदद करती है।
Customer Behavior पता करने से आप उनकी Journey Decide कर सकते हैं और Step By Step Strategy बनाकर उन्हें एक Stranger से Paying Customer में कन्वर्ट कर सकते हैं।
Social Media & Website के ज़रिये आप अपने Products Or Services को अपने Ideal Customers तक पहुंचा सकते हैं।
इससे वो आपके Posts या Videos पर Engage होते हैं और Like, Comment & Share करते हैं।
इससे Interaction तो बढ़ता ही है साथ ही आप Exactly समझ पाते हैं कि उन्हें क्या चाहिए।
साथ ही Brand Awareness भी बढ़ती है और आपकी Website पर Traffic और Mobile Application पर Downloads भी बढ़ते हैं।
उम्मीद है आपको ये सभी Digital Marketing Importance For Startups समझ आ गए होंगे।
चलिए अब अपने Digital Marketing For Startups In India के ब्लॉग में आगे बढ़ते हैं और समझते हैं कुछ बेहतरीन Digital Marketing Strategies For Startups In India.
क्या आप ऐसा Startup शुरू करने की सोच रहे हैं जिसमे हर किसी व्यक्ति को टारगेट किया जायेगा?
अगर हाँ तो आपको इसके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है और खूब सारा Fund Invest करना पड़ सकता है। इसके बाद भी सफल होने की Probability बहुत कम होती है।
इसलिए, अपने Startup से एक Specific Group के लोगों के Problems को दूर करने का प्रयास कीजिये।
इसके लिए आपको अपना Buyer Persona बनाना होगा।
Buyer Persona बनाने से आप अपना Brand Message सही लोगों तक पहुँचा सकेंगे।
आपको पता लग जायेगा कि आपके Ideal Customers की Choices क्या हैं, उनका Interest, Passion, Problems, Demographics, Average Earning इत्यादि क्या हैं और वो Online Products Or Services कैसे रिसर्च करते हैं, किन Platforms का अधिक इस्तेमाल करते हैं, इत्यादि।
ये सब Details जानने के बाद बिलकुल Clear हो जाएगा कि आपको किन लोगों को Cater करना है।
रिसर्च भी यही कहती है कि Persona बनाने से आप अपनी वेबसाइट को दो से पांच गुना तक ज़्यादा Effective बना पाते हैं।
वेबसाइट किसी भी बिज़नेस की पहचान होती है जो लोगों को आपके बिज़नेस के बारे में बताती है।
बल्कि, ये कहना गलत नहीं होगा कि वेबसाइट आपके सभी Digital Marketing Strategies का केंद्र बिंदु होती है।
लोग आपके Content या Ad को कहीं देखते हैं और अच्छा लगने पर आपके बारे में जानने के लिए उत्सुक होते हैं।
ऐसे में वो Direct Google पर आपके बारे में सर्च करते हैं।
अब अगर आपकी वेबसाइट ही नहीं होगी तो वो लोग आपको कैसे जान पाएंगे या आप कैसे उन्हें अपने कस्टमर में कन्वर्ट कर पाएंगे?
इसलिए, अपनी Digital Marketing Strategy For Startup लिस्ट में हमने Website Design को रखा है।
क्या आप Website के इन Benefits को जानते हैं?
Website बनाते समय ध्यान रखें कि,
अन्य Important Website Design Factors को जानिये इस ब्लॉग में।
आपको अपने Target Customers तक पहुँचने के लिए Inbound Marketing Strategies इस्तेमाल करनी हैं।
इसमें मुख्यतः तीन Strategies शामिल होती हैं – Search Engine Optimization, Social Media Optimization, And Content Marketing.
Inbound Marketing को Detail में समझिये इस ब्लॉग में।
Social Media Optimization : Social Media के बढ़ते Craze को देखते हुए आज हर बिज़नेस को Fast Grow करने के लिए Social Media पर आना ज़रूरी है।
Social Media Platforms पर Profile बनाकर Attractive, Engaging And Informative Content Produce करना ही Social Media Optimization कहलाता है।
शुरुआत में आपको सभी Platforms (Facebook, Instagram, LinkedIn, Twitter, Quora) पर Active रहना पड़ सकता है, लेकिन जैसे-जैसे आपको अनुभव होता जाता है आपको समझ आने लगता है कि किन प्लेटफॉर्म्स पर आपके Ideal Customers ज़्यादा Active रहते हैं।
इस डाटा के आधार पर आप केवल Selected Platforms पर ही अधिक फोकस करते हैं और Effective Content Creation के ज़रिये Audience को Attract कर पाते हैं और अपनी बात पहुंचा पाते हैं।
Search Engine Optimization : जैसा कि हमने पहले भी बात की है Website आपके सभी Digital Marketing Strategies का केन्द्र बिंदु होती है, इसलिए इसे अपने Ideal Customers के सामने लाना ज़रूरी है।
इसके लिए Multiple Types Of SEO Techniques को Implement करना होता है।
SEO में आप अपनी Website को Internally Optimize करते हैं और कुछ External Factors पर कार्य करके उसकी Authority & Visibility बढ़ाते हैं।
Proper SEO करने से आपकी वेबसाइट कुछ ही समय में कुछ Specific Keywords पर Google, Bing जैसे Search Engines के First Page पर रैंक करने लगती है।
इससे आपके पास Quality Traffic तो आता ही है, साथ में Brand Visibility भी बढ़ती है और लोगों को आपकी Existence के बारे में पता चलता है।
Content Marketing : यह One of The Most Used Strategy Of Digital Marketing For Startups है जिसका इस्तेमाल कई Startups करते हैं।
इसके अंतर्गत आपको Strategy बनानी होती है कि कब, किस तरह का कंटेंट, किस समय पर और कौन से प्लेटफार्म पर पब्लिश किया जाएगा।
यहां आपको हर तरह के Content Type को आज़माना होता है और Proper Content Planning करके Effectively Distribute करना होता है।
इसमें आपके Website के Blogs, Whitepapers, E-books, Social Media के Infographic, Carousels Posts, Long & Short Videos, Reels, Email Newsletter इत्यादि शामिल हैं।
Blog लिखकर कैसे अपने बिज़नेस को Grow किया जाता है, जानिए इस Blogging For Business Guide में।
इसकी Effectiveness का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज 90% B2C Organizations इसे अपने Business की Awareness फ़ैलाने के लिए इस्तेमाल करते हैं और 88% B2B Marketers मानते हैं कि Content Marketing उनके Marketing Programs का एक अहम हिस्सा है।
Content Marketing,
उम्मीद है आपको ये Digital Marketing For Startups In India ब्लॉग समझ में आ रहा होगा और कुछ नया सीखने मिल रहा होगा।
Did You Know These Top 10 Content Marketing Trends For 2024 ?
Startups के लिए Email Marketing एक बेहतरीन Cost Effective Marketing Strategy है जो Customers & Leads के साथ Interact करने में मदद करती है।
आप अगर Flipkart, Amazon, Uber, Redbus इत्यादि Brands के User हैं तो आपको इनमे Emails ज़रूर आते होंगे।
आप भी इन ही की तरह अपने Customers के साथ Engage करके उन्हें Newly Launched Products, Services, Offers & Discounts इत्यादि के बारे में बता सकते हैं।
अगर आपने नया प्रोडक्ट Launch नहीं भी किया है तब भी इसके ज़रिये Coming Soon या ऐसी ही कुछ Attractive Headlines के ज़रिये लोगों से Interact कर सकते हैं।
आइये Email Marketing के कुछ Stats की बात करते हैं (Source : Hubspot)
Email Marketing Use करते समय आप निम्न Strategies Follow कर सकते हैं :
चलिए अब Digital Marketing For Startups In India ब्लॉग की अगली Marketing Marketing Strategy को समझते हैं।
PPC यानि Pay Per Click Advertising आपके बिज़नेस को Instant Result देने में सक्षम है।
इसके ज़रिये आप Ads लगाकर अपनी Website को Instantly Google के First Page पर ला सकते हैं।
सिर्फ Website ही नहीं, आप YouTube पर भी अपने Ads Create कर सकते हैं (Search Engine Marketing), Social Media पर Ad Campaigns शुरू कर सकते हैं (Social Media Marketing) और Brand Awareness, Lead Generation, Sales Conversion जैसे Goals पूरे कर सकते हैं।
PPC Ads की सबसे बढ़ी खूबी है कि जो भी लोग आप तक पहुँचते हैं उनमे से अधिकतर तो Buying Decision के मूड में होते हैं।
ऐसे में उन्हें अगर आपका Ad अच्छा लगता है तो आपकी Website या Application पर पहुँचते हैं और अपने ज़रूरत की चीज़ों को समझकर आपके साथ एक कस्टमर के तौर पर जुड़ जाते हैं।
PPC Ads,
Influencer Marketing को अपने Startup की Growth के लिए आप नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते।
71% Marketers कहते हैं कि Influencer Marketing से आने वाले Traffic & Customers की Quality किसी भी अन्य Sources के मुकाबले काफी अच्छी होती है।
इसलिए यह One Of The Powerful Digital Marketing Strategy For Startups की लिस्ट में शामिल है।
यहां आपको एक सही Influencer से संपर्क करने की ज़रूरत होती है जो Affordable Cost में आपका प्रोमोशन कर दे।
आपको ऐसा Influencer ढूंढना होता है जिसकी Following अच्छी हो और Fake Followers न हो।
एक अच्छा Influencer, जिस पर उसके Followers Trust करते हैं, जब आपकी Brand, Product Or Service को Recommend करेगा तो लोग उसकी बातों को सुनेंगे और आपकी Website पर भी Visit करेंगे।
शुरुआत में अगर आपका बजट नहीं है तो Micro Influencers को भी Hire कर सकते हैं। इनके Posts पर Engagement भी अच्छी आती है और ये आपसे पैसे भी कम लेते हैं।
Influencer Marketing को Detail में जानने के लिए पढ़िए : Influencer Marketing – Brand Promotion के लिए Ultimate Marketing Strategy
आपने यह बात ज़रूर Observe की होगी कि आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर पहली बार में ही अपनी Details नहीं दे देते।
आपको जानना होता है कि कंपनी के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ Exactly आपकी किस तरह से मदद करेंगे।
लेकिन, इस बीच आप जिन भी Online Platforms पर Visit करते हैं उनके Ads आपको बार-बार दिखते हैं।
इसे Retargeting Marketing कहते हैं जहां आप उन लोगों को अपने Retargeting Ads दिखाते हैं जिन्होंने आपकी Website पर Visit किया था पर कुछ Action नहीं लिया।
जब आपका Potential Customer आपकी वेबसाइट पर आता है तो उसके Web Browser में Pixel Place हो जाता है या सीधे शब्दों में कहें तो आप उसकी Cookies Store कर लेते हैं।
अब यदि वो व्यक्ति किसी अन्य Platform या Website पर जाता है तो आपका Ad Network उसे आपके Ad दिखाकर Retarget करता है।
इस प्रकार आप उसे लगभग हर Online Platform पर नज़र आने लगते हैं जिससे उसे आप पर Trust होने लगता है और वो आपके साथ जुड़ने के लिए तैयार हो जाता है।
इस प्रकार आप Retargeting Marketing Strategy For Startups के ज़रिये अपने Previous Visitors को कस्टमर्स में कन्वर्ट कर सकते हैं।
अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब भी लोग Digital Marketing For Startups In India की बात करते हैं तो इस Strategy को बिलकुल ही भूल जाते हैं।
अगर आपको अच्छा Exposure और High Quality Traffic चाहिए तो Popular Publication Houses पर Feature होना सबसे Best माना जाता है।
आप अपने Brand को The Hindu, HuffPost, Forbes, India Times जैसे Publications Giants पर Feature कर सकते हैं और अपनी Visibility बढ़ा सकते हैं।
वैसे जो Brands कम समय में बेहतरीन Achievements हासिल कर लेती है उन्हें ये Houses खुद ही बिना पैसा लिए Feature कर देते हैं।
परन्तु, एक New Startup Owner के तौर पर आपको Feature होने के लिए कुछ पैसे देने पड़ सकते हैं जिसके लिए आपको इनसे पहले संपर्क करना पड़ेगा।
Referral Marketing को एक Underrated Digital Marketing Strategy For Startups In India भी कहा जा सकता है।
इसका मतलब होता है अपने Existing Customers से अपनी Brand Promotion कराना।
इसके लिए आपको एक Referral Program बनाना होता है जिसे Promote करने के लिए आप अपने Existing Customers की मदद लेते हैं।
ध्यान रहे कि आपके Existing Customers तभी आपको या आपके प्रोडक्ट्स को Promote करेंगे जब वो आपके Solution से खुश होंगे और उसका महत्त्व जानते होंगे।
इसलिए, ज़रूरी है कि आप अपने हर एक कस्टमर के साथ अच्छी Bonding बनाएं और उन्हें कुछ मुफ्त में दें।
जब भी उनके Referral Code या Link से कोई अन्य व्यक्ति आपके प्रोडक्ट या सर्विस खरीदता है तो आप अपने Existing Customer को कुछ Commission, प्रोडक्ट पर अतिरिक्त डिस्काउंट, या कुछ Freebies ऑफर कर सकते हैं।
इस प्रकार इन सभी Online Marketing Strategies का उपयोग करके आप अपने Startup की Growth को Boost कर सकते हैं और अपनी एक Tribe बना सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग का Benefit हर एक इंडस्ट्री में देखने को मिल रहा है।
Startups भी इससे कहीं पीछे नहीं हैं।
आज से कुछ समय पहले तक एक New Startup को Grow करने में कई साल लग जाते थे, लेकिन आज यही काम केवल 4 से 5 वर्षों में हो जाता है।
इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है Internet & Online Marketing Trends का बढ़ना।
आज लोग अपने Problems का Solution पाने के लिए घर से बाहर निकलने की बजाय Online का रुख करते हैं।
ऐसे में Digital Marketing Strategies को समझना बहुत ज़रूरी हो जाता है जो किसी Brand को इन Online Users की नज़रों में लाती हैं।
ये सब कैसे होता है और वो कौन-कौन सी Digital Marketing Strategies For Startups हैं, इन्हें हमने अपने Blog – Digital Marketing For Startups In India में देखा।
उम्मीद है आपको ये ब्लॉग पसंद आया होगा और Digital Marketing Importance For Startups भी अच्छे से Clear हुआ होगा।
तो अगर आपका Startup शुरूआती स्टेज पर है और इन सभी Techniques के अलावा अन्य कई Important Strategies को Live Classes के ज़रिये सीखना और समझना चाहते हैं तो अभी जुड़िये Digital Azadi Community के साथ इस Masterclass के ज़रिये।
इस Digital Marketing Masterclass में मैं आपके साथ एक Roadmap Share करूँगा जो आपको सफलता के पथ पर ले जायेगा।
Seats केवल 100 Startup Owners के लिए है, इसलिए जल्दी कीजिए, मिलता हूँ आपसे Live.