आज की बढ़ती महंगाई में जितना ज़रूरी Active Income कमाना है उतना ही ज़रूरी है Passive Income Earn करना।
Passive Income के वैसे तो कई Methods हैं जैसे Real Estate, Stocks, Bonds, Book Publishing, इत्यादि, पर इनके अलावा एक अन्य Popular Method भी है जो आज के इस Digital युग में काफी Popular हो रहा है।
इस Method का नाम है Google AdSense.
आपने भी कई बार इसका नाम सुना होगा और लोगों को यह दावा करते हुए भी देखा होगा कि उन्होंने Google AdSense से 1500$, $1200, $2500 इत्यादि कमाए।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि यह वाकई में मुमकिन है, आखिर Google AdSense है ही इतना Powerful Platform.
लेकिन, यह Google AdSense क्या है?
Google AdSense एक Advertising Platform है जिसकी मदद से Advertisers अपने Ads को विभिन्न Websites पर Place करते हैं, और जिन Websites या YouTube Channels पर उनके Ads Show होते हैं, उन्हें Google द्वारा Advertisement के लिए Space देने के लिए Payment की जाती है जो $1 से लेकर Thousands of Dollars तक हो सकती है।
तो आइये आज के इस Blog में समझते हैं कि Google AdSense In Hindi Kya है, कैसे काम करता है, Google AdSense Eligibility Criteria क्या है और Google AdSense Approval कैसे लें।
Google AdSense Meaning In Hindi : Google AdSense Google के Ad Network का एक पार्ट है। इसके ज़रिये Business Owners Or Advertisers, Display, Shopping, Video, Text Ads की मदद से अपने Business का प्रमोशन करते हैं और बदले में जिन भी Websites या YouTube Channels पर इनके Ads Display होते हैं उन्हें Ad Place करने के लिए Google की तरफ से Payout किया जाता है।
Basically, Business Owners Ad Run करने के लिए Google को पैसा देते हैं (जिसे PPC Advertisement भी कहते हैं) और Google उसमे से कुछ प्रतिशत Website Or YouTube Channel Owner को Pay करता है।
Google को Advertisement के लिए सबसे Popular Platform माना जाता है जो Statista की एक Report में भी बताती है, जिसके अनुसार वर्ष 2022 में Advertisers ने Google को $224 Billion Pay किये थे।
तो इस प्रकार आप समझ गए होंगे कि Google AdSense Kya Hai. आइये अब देखते हैं कि Google AdSense Kaise Kaam Karta Hai या इसका Working Processing क्या होता है।
Google AdSense Working में दो लोगों का बहुत बड़ा रोल होता है – Advertisers and Publishers
Advertisers – ऐसी Company या लोग जो अपने प्रोडक्टस या सर्विसेज़ को प्रमोट करना चाहते हैं और उसके लिए Publishers को चुनते हैं।
Publishers – वो Platforms जो Advertisers के Ads को अपनी Websites, YouTube Channel and Application पर पब्लिश करने के लिए Space Provide करते हैं। अगर आपकी वेबसाइट है और आप Google AdSense के लिए Apply कर रहे हैं तो आपको Publisher कहा जाएगा।
आइये अब इन दोनों के काम करने का तरीका समझते हैं ताकि आपको समझ आए कि Google AdSense कैसे काम करता है।
How Do Advertisers And Publishers Work?
Advertisers को जब अपने Products Or Services Promote करने होते हैं तो वे Google पर आकर Paid Ad Campaign Run करते हैं जिसमे Display, Text, Image, Video इत्यादि तरह के Ads को Select किया जाता है।
ये Advertisers अपने Ad Campaign के Setup के वक्त कुछ Keywords को टारगेट करते हैं जिसका मतलब होता है कि उनके Ads सिर्फ उन्हीं लोगों को दिखने चाहिए जो Specifically उन Keywords या Queries को गूगल पर सर्च कर रहे हों।
अब Google इन Target Keywords के अनुसार केवन उन Website & YouTube Channels को Select करता है जिन पर इन Keywords से Related Content Create हो रहा होता है।
उदाहरण के लिए अगर Realme Company (Advertiser) अपने किसी Newly Launched Smartphone का Ad करेगी तो Google केवल उन Websites, Application या Videos को चुनेगा जिन पर Mobile Phones, Tablets, Laptops जैसे Electronic Gadgets की बात होती है।
अब क्योंकि Website Owner अपनी Website पर Ads दिखाने के लिए Google को Space Provide करता है, Google इसके बदले उसे कुछ पैसा देता है।
Google अपने Advertiser से जितना भी पैसा लेता है उसका 68% Publisher को देता है और बाकि खुद रखता है।
जब आप Ad Placement के लिए अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर Space देते हैं तो आपकी AdSense Earning शुरू हो जाती है जो कई Factors पर Depend करती है, जैसे – No. Of Impressions, Traffic, Clicks, Views, आपका Niche, इत्यादि।
उम्मीद है आपको समझ आया होगा कि Google AdSense Kaise Kaam Karta Hai.
Google AdSense Kya Hai और कैसे काम करता है को समझने के बाद आइये देखते हैं कि Google AdSense Account Kaise Banaye and How to Get Started With Google AdSense.
Google AdSense से पैसे कमाने की अपनी Journey शुरू करने के लिए आपको इस पर अपना Account Create करना होगा और Approval लेना होगा।
आइये 4 Steps में समझते हैं कि आप Google AdSense की ये Journey कैसे शुरू कर सकते हैं।
अब आपको अपना Payment System Setup करना होता है ताकि आपकी AdSense Payment आपके बैंक में आ सके।
इसके लिए अपने Google AdSense Dashboard के Payment Tab में जाइये और अपनी Banking Information को Update कीजिए।
इसके साथ ही अपनी Payment Profile को Fill कीजिए ताकि गूगल आपकी Information & Tax Details को Verifiy कर सके।
Payment Information Add करने के बाद आपको AdSense के साथ अपनी Website Connect करनी होती है।
इसके लिए Google आपको एक Code देता है जिसके ज़रिये आपकी वेबसाइट पर Ads दिखाए जाते हैं।
Code Add करने के लिए सबसे पहले Google Dashboard पर जाइये, Sites पर क्लिक कीजिये और अपना Domain Enter कीजिए। इसके बाद आपको एक Custom Code दिया जाएगा जिसे आपको अपनी Website के Backend में लगाना होता है।
Code Embed करके Site Connect करने के बाद आपको 1 – 14 दिन AdSense Approval का इंतज़ार करना होगा। हालाँकि, इस Waiting Period के दौरान आप अगले Step पर भी Work कर सकते हैं जो है Ad Type & Ad Placement Select करना।
ये आपका Final Step है जिसमे आपको Ad Format और Ad Placement Select करनी होती है।
आप Include In-Page (Within Main Body), Anchor (Edge Of The Screen), And Vignette (Full Screen) Formats Select कर सकते हैं।
इसके बाद आपको Ad Placement के लिए दो Option मिलते हैं – Google Auto Ad Placement And Manual Ad Placement
Google Auto Ad Placement : Auto Ads में Google खुद आपकी Site पर Placement Find करता है जहां पर ज़्यादा Clicks मिलने की उम्मीद होती है।
यहां आपको सिर्फ एक Code डालना होता है और गूगल खुद-ब-खुद Decide कर लेता है कि Website पर किस जगह किस Type का Ad दिखाना है।
इसे Generate करने के लिए आपको अपने Google AdSense Account में जाना है, Ads Tab पर क्लिक करना है और Auto Ad Code Generate कर लेना है। इस Code को आपको अपने WordPress Website के Backend में जाकर header.php File में Paste कर देना है।
Manual Ad Placement : Manual Ad का मलतब है कि आप अपनी समझ अनुसार Ad Type Select करके वेबसाइट पर किसी भी जगह Ad लगा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले Ad Menu में जाकर Overview Section में Buy Ad Unit पर क्लिक कीजिये और Create New Ad पर जाइए।
अब आपको Ad Type Select करने हैं जो हैं – Display, In-feeds, In-articles Ads
अंत में आपको अपने इस Ad Unit को एक नाम देना है और Ad Size Select करना है। अपने Ad को Responsive रखिये और Create के बटन पर क्लिक कीजिए।
अब Google AdSense आपके सामने एक Code Generate कर देगा जिसे आपको अपनी WordPress Website के Backend में Add करना है।
Google AdSense Approval लेने के लिए इन Points को ज़रूर Follow कीजिए।
ऐसा Content Create कीजिए जो आपके Audience को कुछ Value Provide करे, उनकी कुछ मदद करे, Original & Well Researched हो।
साथ ही ये भी ध्यान रखिये कि जिस भी Niche में Content Produce कर रहे हैं, उस Niche से Divert मत होइए। क्योंकि अगर आप कई सारे Niches पर एक साथ Content Create करने लगेंगे तो आपकी Authority बनने में समय लग जाएगा और Google पर Ranking में भी थोड़ा Extra Time लगेगा।
आज 2 – 4 Blogs Upload करने से AdSense Approval नहीं मिलता।
2 – 4 Blogs में गूगल को भी पता नहीं लगता कि आप किस Category पर Content Create कर रहे हैं, आपकी Expertise क्या है, और इस वजह से गूगल Insufficient Content की वजह से आपकी Request Disapprove कर देता है।
इसलिए, पहले अपनी Website पर 10 – 15 Blogs Publish करके उसे अच्छे से तैयार कर लीजिए। इससे गूगल को भी समझ आने लगता है कि आपकी वेबसाइट पर लगातार New Content Update हो रहा है जिससे Audience को कुछ Value मिल सकती है।
ऐसे में आपका AdSense Approve होने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है।
Sitemap आपके वेबसाइट के सभी Webpages का एक Collection होता है जिस पर Google के Crawlers Visit करते हैं और Webpages को Crawl करते हैं।
जैसे-जैसे आप वेबसाइट पर New Webpages Add करते जाते हैं, आपको Sitemap बनाना पड़ता है और Google Search Console में Submit करना होता है। Sitemap Submit करने के बाद Crawlers उस पर आते हैं और आपके Webpages को Index करते हैं।
Indexing आपके AdSense Approval की Possibility को बढ़ा देती है।
ये तीनो ही Important Pages हैं जो आपकी Website पर ज़रूर होने चाहिए। Users के Data को कैसे Use कर रहे हैं, आपके क्या Terms & Conditions हैं, और आपकी Contact Information क्या है – ये सभी चीज़ें इन तीनों Pages के ज़रिये देनी ज़रूरी है।
Privacy Policy Page बनाने के लिए आप Google पर Listed Privacy Policy Generators का Use कर सकते हैं।
Google AdSense Approval देने से पहले आपकी Digital Presence भी देखता है। आपका Social Media Content, Audience Engagement, Shares, Online Reviews इत्यादि सब गूगल की नज़रो में रहता है।
इससे Google आपकी Authority, आपका नाम, Trust, Credibility को समझने का प्रयास करता है और सब कुछ सही होने पर आपको Approval देता है।
इन सभी Major Points एक अलावा कुछ अन्य Points भी हैं जो बताते हैं कि Google AdSense Approval Kaise Le.
उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा कि Google AdSense Approval कैसे लेते हैं।
Google AdSense से पैसे कमाने के दो Popular Methods हैं – Google AdSense For Website and Google AdSense For YouTube
आइये दोनों Methods को बारीकी से समझते हैं।
Google AdSense Criteria For Website को Detail में पढ़ने के लिए आप इन Eligibility Requirements को पढ़ सकते हैं।
Google AdSense केवल वेबसाइट तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आप इसे अपने YouTube Channel पर भी Approve कराकर पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए कुछ Requirements (Google AdSense Requirements for YouTube) को समझ लेते हैं :
इस प्रकार आप इन सभी Google AdSense Criteria For YouTube को Follow करते हुए अपने लिए एक New Income Source Create कर सकते हैं।
चलिए अब जानते हैं Google AdSense से अच्छे पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन Tips.
इसे भी पढ़िए : YouTube SEO से कैसे अपनी Videos पर Views बढ़ाएं?
मैंने कई बार देखा है कि लोग यह तो जान लेते हैं कि Google AdSense Kya Hai और कैसे काम करता है, लेकिन इससे अच्छे पैसे नहीं कमा पाते या AdSense Suspend करा लेते हैं।
इसके लिए मैं कुछ ज़रूरी Google AdSense Tips दे रहा हूँ जिन्हें Implement करके आप भी Google AdSense से अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Google AdSense Policies बहुत ही Strict और Accurate हैं जिनकी मदद से Google आपकी Website पर किसी भी तरह की Suspicious Activity का पता लगा सकता है और आपका Google AdSense Account Suspend कर सकता है।
आप Hate Speech नहीं पोस्ट कर सकते, Fake Products की Information नहीं Share कर सकते, पैसे देकर Clicks या Page Views नहीं खरीद सकते, Fake Bot Traffic को Ad Link पर Direct नहीं कर सकते, Copyrighted Content नहीं पब्लिश कर सकते, और अन्य ऐसी कई चीज़ें नहीं कर सकते जो Google AdSense Program Policies के Against हैं।
Google AdSense Pin Verification के बाद जब आपको AdSense Approve हो जाता है तो पैसे कमाने का एक नया द्वार खुल जाता है।
लेकिन ज़्यादा पैसा कमाने के लालच में लोग खुद ही अपनी Website पर Published Ads पर क्लिक करने लगते हैं और अपने सगे-सम्बन्धियों को भी उस पर क्लिक करने के लिए बोलते हैं।
यह बिलकुल Wrong Strategy है जिसे गूगल बहुत आसानी से पकड़ लेता है और AdSense Ban कर देता है। इसलिए, इस Practice को Avoid करना ही बेहतर है।
High Quality Content उस Content को कहा जाता है जो आपके Reader को Value Provide करे, उसकी Knowledge बढ़ाए, उसे Entertain करे और Motivate करे।
इसलिए, अपना Content Publish करते समय Deep Content Research कीजिए और किसी भी तरह के Copyrighted Content को Avoid कीजिए।
इसके साथ ही Website पर Quality & Relevant Traffic होना भी ज़रूरी है जिसके लिए आपको अपनी Website का SEO करना पड़ेगा।
SEO बहुत Important है क्योंकि ये आपकी वेबसाइट को Google पर रैंक करने में मदद करेगा जिससे Website पर Interested Visitors Visit करेंगे और आपका Traffic, Page Views, Impressions, Clicks इत्यादि बढ़ेंगे।
आज के समय Smartphone Users की संख्या तेज़ी से बढ़ती जा रही है। Statista के अनुसार वर्ष 2024 में Smartphone Users की संख्या 4.7 Billion पार कर जाएगी।
इसलिए वेबसाइट को Mobile Friendly बनाना ज़रूरी है ताकि आपका Traffic बढ़ सके और ज़्यादा Engagement हो।
इससे Ads पर क्लिक होने के Chances भी बढ़ जाते हैं और आपका Revenue भी बढ़ने लगता है।
कई बार लोगों को लगता है कि ज़्यादा Ads लगाने से ज़्यादा Clicks आएँगे और ज़्यादा Dollars बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता है।
ज़्यादा Ad लगाने से आप अपने Webpage की Value को कम कर देते हैं जहाँ Content की जगह Ads ही दिखते हैं। इसलिए सही Ad Placement को समझना जरूरी है जिससे User को भी कोई परेशानी न हो और Valid Clicks भी आते रहें।
आप चाहें तो Above The Fold (मतलब कि Webpage में ऊपर की तरफ) अपने Ads को लगा सकते हैं जो ज़्यादा Clumsy भी नहीं लगता और आपका काम भी हो जाता है।
इसके अलावा आप Ad Placement को Test करते रहिये ताकि Valid Clicks भी आते रहें और User Experience भी न बिगड़े।
1. Google AdSense के लिए Apply कैसे करें?
Ans. इसके लिए आप Google AdSense पर जा सकते हैं और Required Details Fill करके अपना AdSense Account Open कर सकते हैं।
2. Google AdSense Pin Verification क्या होता है?
Ans. यह एक Process होता है जिसमे Google एक Code आपके Address पर भेजता है, जिसमे दो से चार हफ्ते लगते हैं। Google आपको ये Pin तभी भेजता है जब आपके AdSense में $10 बन गए हों और उसे आपका Address Verify करना हो।
3. Blogger Par Google AdSense Approval Kaise le? क्या Blogger पर भी AdSense Approval मिलता है?
Ans. हाँ, Blogger पर भी आपको ठीक उसी तरह AdSense Approval मिलता है जैसे WordPress Website पर मिलता है।
4. Google AdSense कितना Pay करता है?
Ans. AdSense, आपके Ad पर आने वाले No. of Clicks And Views के आधार पर Pay करता है, इसलिए इसका कोई Fix मापदंड नहीं होता। आपका AdSense Revenue इस चीज़ पर भी Depend करता है कि आपका Traffic कहाँ से आ रहा है, Niche क्या है, आपका Content Type क्या है, इत्यादि।
5. क्या Google AdSense Alternatives भी हैं जिनकी मदद से हम पैसा कमा सकते हैं?
Ans. हाँ, बिलकुल। अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छा Traffic है तो आप AdSense Alternatives को Use कर सकते हैं। इनमे शामिल हैं – PropellerAds, Media.net, Ezoic, Adsterra, etc.
Google AdSense एक बहुत ही Powerful तरीका है जिसके ज़रिये आप अपने Content को Monetize कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
यह एक Passive Income का Source है जो आपको Covid – 19 जैसे समय में भी पैसे कमाकर दे सकता है। ज़रूरत है तो बस Google AdSense In Hindi को अच्छे से समझने की, इसकी Policies को समझकर काम करने की और Content Creation पर ध्यान देने की।
आज के Blog में हमने गूगल एडसेंस के बारे में बारीकी से समझा और जाना कि Google AdSense Kya Hota Hai, Google AdSense से पैसे कैसे कमाते हैं, इसका Approval कैसे लेते हैं, इत्यादि।
यदि आप भी ये सब सीख जाते हैं तो अपने लिए Income का एक Additional Source Create कर सकते हैं।
पर ये सब कैसे होगा, कौन सिखाएगा, कैसे Implement करेंगे, Doubts किससे पूछेंगे – शायद ये सभी सवाल आपके मन में आ रहे होंगे।
तो तैयार हो जाइये एक Free Masterclass के लिए जहां मैं यानि संदीप भंसाली आपको ये सब सिखाऊंगा और बताऊंगा कि आप कैसे अन्य डिजिटल तरीकों से भी Multiple Sources of Income Generate कर सकते हैं।
यह Masterclass Attend करके आप हमारी Digital Azadi Community में शामिल हो सकते हैं जहां Already 16000 से ज़्यादा Students Enrolled हैं और अपनी Skills Update करके बेहतरीन पैसा कमा रहे हैं।
तो जल्दी कीजिये, क्योंकि Registration केवल पहले 100 लोगों के लिए ही है।