क्या आपने कभी सोचा था कि घर से बाहर निकले बिना भी किसी व्यक्ति की Life को Completely Transform करना संभव है?
शायद नहीं सोचा होगा, लेकिन आज यह मुमकिन है जिसमे इंटरनेट का बहुत बड़ा योगदान है।
इंटरनेट के कारण ही आज किसी भी व्यक्ति से Connect करना आसान हो गया है और लोग Digital Mentor बनकर अन्य लोगों की मदद कर रहे हैं।
आपने भी अपने जीवन में Mentor बनने का ज़रूर सोचा होगा, लेकिन शायद सही जानकारी न होने की वजह से आप अपना पहला कदम आगे नहीं बढ़ा सके।
कोई बात नहीं, क्योंकि आज के इस ब्लॉग में हम देखने वाले हैं कि How To Become A Mentor Or Digital Coach.
Mentor Kaun Hota Hai जानने के साथ ही हम देखेंगे Role Of Mentor, Benefits of Being A Mentor और Mentor बनने के लिए कुछ ज़रूरी स्टेप्स।
तो चलिए आज कुछ नया सीखते हैं और समझते हैं कि Mentoring Kya Hota Hai और कैसे किया जाता है।
Mentor एक ऐसा व्यक्ति होता है जो लोगों को Support करता है, उन्हें Guide करता है और सही राह दिखाता है।
दूसरे शब्दों में कहें तो Mentor एक व्यक्ति की Personal Development में मदद करता है।
इसके लिए वह लोगों के साथ Interact करता है, उनके Challenges, Problems And Interest को समझता है और अपनी Knowledge & Experiences के आधार पर उन्हें सही रास्ता दिखाता है।
आज के समय जब इंटरनेट ने काफी Grow कर लिया है, Digital Mentor बनना आसान हो गया है।
Digital Mentor वो व्यक्ति होता है जो Digitally अपने Followers Or Community के लोगों को Guide करता है और Digital Strategies, Tools & Tactics सिखाकर उनका जीवन आसान बनाता है।
तो अगर आप भी Digital Mentor या Coach बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि How To Become A Mentor In India और Mentor या Digital Coach का रोल (Role Of A Mentor) क्या होता है तो इस ब्लॉग को अंत तक ज़रूर पढ़िएगा।
Mentor या Coach बनकर लोगों की मदद करना चाहते हैं तो इन बातों का विशेष ध्यान रखिये।
आइये अब यह भी जान लेते हैं कि Mentor बनने के क्या Benefits हैं।
एक Mentor अपने Mentees या Followers की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख सकता है बशर्ते Mentees उसकी बातों को समझें और बताए गए तरीकों को Step By Step Implement करें।
एक Digital Mentor लोगों को उनका Social Status बनाने और पैसे कमाने के कई स्रोत बनाने में मदद करता है।
एक रिसर्च के मुताबिक, 75% Private Sector Executives का कहना है कि Mentoring उनके Career Development के लिए बहुत ज़रूरी है।
लेकिन सवाल है कि इससे Mentor का क्या फायदा होता है या यूँ कहें कि What Are The Benefits Of Being A Mentor?
तो चलिए, How To Be A Mentor को समझने से पहले यह भी जान लेते हैं कि Mentor बनने के क्या-क्या फायदे होते हैं।
Community का मतलब होता है एक ऐसा ग्रुप या समुदाय जिसमे वो लोग शामिल होते हैं जिनका Common Passion होता है, Interest होता है, Problems & Challenges होते हैं।
Digital Mentor बनकर आप अपने लिए ऐसी ही एक Community बना पाते हैं और उसमे एक Leader के तौर पर लोगों की मदद कर पाते हैं।
Community बनाने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि उसमे शामिल लोग आप पर विश्वास करते हैं और आपकी बातों को Seriously लेते हैं।
यहां आप एक Alpha (अपने Group का सबसे Important Person) की तरह काम करते हैं और Community के लोगों से Interact करके उनके Problems Solve करते हैं।
Digital Mentorship आपको एक Content Consumer से Content Creator बनाती है।
आप किसी अन्य Popular Celebrity को Copy नहीं करते बल्कि खुद अपना Content बनाते हैं और लोगों के साथ अपना Knowledge Share करते हैं।
इसी Uniqueness की वजह से लोग आपकी तरफ आकर्षित होते हैं और आपकी Community में जुड़ना शुरू कर देते हैं।
एक Mentor अपने Students को उन सभी चीज़ों से अवगत कराता है जो उनकी Development के लिए ज़रूरी हैं।
जैसे-जैसे Students की जिंदगी में Positive Changes आने लगते हैं और Life Transform होने लगती है, Mentor को Appreciation मिलने लगता है।
Mentor इन Appreciations को Testimonials & Reviews की शक्ल देकर अलग-अलग Digital Platforms पर Distribute कर देता है।
ऐसा करने से उसकी Reputation बढ़ती है और Personal Brand Value Create होती है।
हालांकि, Personal Brand Value Create करने में समय ज़रूर लगता है लेकिन एक बार बनने के बाद ये चुम्बक की तरह काम करती है और लोग खुद ही Community की तरफ खिंचे चले आते हैं।
उम्मीद है आपको Mentor बनने के फायदे (Benefits Of Being A Mentor) समझ आ रहे होंगे।
“Teacher Is Always A Student” – यह बात शत प्रतिशत सच है।
लोगों को सिखाना है तो आपको भी सीखते रहना पड़ेगा।
Digital Mentorship आपको (बतौर Mentor) हर रोज़ कुछ नया सिखाती है जहां आप केवल किताबों या Courses से ही नहीं बल्कि अपने Life Experiences और अपने Students के Experiences से भी सीखते हैं।
इससे आपका ज्ञान तो बढ़ता ही है साथ ही Thought Process भी बदलने लगता है।
और, एक Perfect Digital Mentor वही होता है जो पहले खुद Deep Knowledge हासिल करता है, उसे Implement करता है और Experiences के आधार पर अपनी Community को Guide करता है।
शुरुआत में एक Mentor केवल कुछ ही लोगों के बीच चर्चित होता है, लेकिन धीरे-धीरे Community Build होने पर हज़ारों-लाखों लोग उसे जानने लगते हैं।
Google, YouTube, Instagram, Facebook, Twitter जैसे Digital Platforms इस Popularity को बढ़ाने में मदद करते हैं।
इन सभी Platforms पर Presence की वजह से Mentor अपने Unique Content को आसानी से Monetize कर पाता है।
वह अपने Courses के ज़रिये Value Provide करता है, YouTube Videos के ज़रिये लोगों के Problems Solve करता है, Website के ज़रिये नए लोगों से जुड़ने का काम करता है और Instagram, Facebook & Twitter के ज़रिये अपनी बात लोगों तक पहुंचाता है।
इन सभी कार्यों को Strategically Implement करने से Income के विभिन्न Sources बनने लगते हैं।
लेकिन, यहां ध्यान योग्य बात है कि एक अच्छा Mentor कभी भी पैसों को अपना लक्ष्य नहीं बनाता, उसके मन में केवल लोगों की सेवा का भाव होता है और उसे लोगों के Problems Solve करके उनकी जिंदगी बदलनी होती है।
उसके लिए पैसा Secondary Requirement होता है।
Mentor बनने के Benefits और Role Of Mentor समझने के बाद वक्त है जानने का कि How To Become A Perfect Mentor Teacher In India.
Perfect Mentor Kaise Bane – यह सवाल अक्सर उन लोगों को परेशान करता है जो लोगों की मदद तो करना चाहते हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि कैसे शुरू करें या How To Become A Mentor & What Is The Exact Role Of Mentor.
खैर, अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं तो नीचे दिए गए 7 Steps को ज़रूर पढ़िए। आपका How To Become A Digital Coach Or Mentor वाला Doubt बिलकुल ख़त्म हो जाएगा।
लोगों का Mentor बनने से पहले आपको खुद एक Mentee बनना होता है और Skills सीखनी होती हैं।
Skills सीखने के साथ-साथ Practical Implementation भी ज़रूरी है जिससे आपको Real Experiences मिलते हैं।
आप अपने Mentor या Guru से, YouTube से, Books से, Podcasts से या Other Training Programs से जो कुछ भी सीखते हैं, उसे अपनी Personal Growth या Business की Growth के लिए Use कीजिए।
एक सार में कहें तो पहले खुद Knowledge Gain कीजिए, उसे Implement कीजिए, खुद को Transform कीजिए और तब जाकर लोगों की Life Transform करने का सोचिये।
ये सब करने के बाद ही आप जान पाएंगे कि Role Of A Mentor Teacher क्या होता है और एक Perfect Mentor Kaise Bante Hain.
How To Become A Digital Mentor Or Coach का यह दूसरा Important Step है।
अपने Learning & Implementation के आधार पर मिले Experiences को Share करने के लिए आपको लोगों से Interact करना होगा।
इसके लिए सबसे बेहतरीन तरीका है Social Media Groups Join करना।
आप Facebook, Reddit, LinkedIn Groups को Join कीजिये और Quora पर अपनी Profile Create कीजिए।
इन Groups से हज़ारों-लाखों की संख्या में लोग जुड़े होते हैं जो वही Information हासिल करना चाहते हैं जो आप सीख रहे हैं और Practice कर रहे हैं।
ऐसे में आप इन लोगों के साथ Interact कर सकते हैं, Groups पर Knowledgeable Content पोस्ट कर सकते हैं और Quora पर अपनी Field Related Questions को Answer कर सकते हैं।
जब आप इन Groups पर Active रहेंगे तो आपको Notice किया जाने लगेगा, लोग आपके साथ खुद Interact करना शुरू कर देंगे और तो और Quora पर लोग आपको Tag करके Request करेंगे कि आप उनके सवालों का जवाब दें।
Social Media Groups पर अपनी पहचान बनाने के बाद आप Interested लोगों की एक Separate Community बनाना शुरू कर सकते हैं।
इन लोगों को अपने WhatsApp Group या Zoom Meeting पर Invite कर सकते हैं।
शुरुआत में शायद कुछ ही लोग आपके WhatsApp Group या Meeting में आएं, लेकिन रुकना नहीं है, बस लगातार इन Social Media Groups पर अपनी Knowledge Share करनी है, Interaction करना है और लोगों के Doubts Solve करने हैं।
साथ ही अपनी Meeting में लाकर इन लोगों की ज़रूरतों को समझना है, उनके Goals को जानना है और खूब Value Provide करनी है।
ध्यान रहे कि अभी आपको कुछ बेचना नहीं है, सिर्फ Value Provide करते हुए अपनी Tribe या Community Build करनी है।
जिस प्रकार एक डॉक्टर किसी मरीज़ को देखे बिना दवाई नहीं दे सकता उसी प्रकार आप भी अपने Ideal Customer को जाने बिना उनके Problems Solve नहीं कर सकते।
आपको Customer Avatar बनाना होगा जिसके लिए आप Social Media Groups में, WhatsApp Group में और अपनी Zoom Meeting में Polls Arrange कर सकते हैं और लोगों से Form Fill करा सकते हैं।
यहां आप उनके Gender, Age, Interest, Passion, Challenges, Profession, Qualification, Goals इत्यादि Details मांग सकते हैं।
इस प्रकार आप लोगों को अलग-अलग Categories में बाँट सकते हैं और आपके Customer Avatars बनकर तैयार हो जाते हैं।
Customer Avatar बनाने से आपके लिए अपनी Strategy में बदलाव करना भी आसान हो जाता है और आप Customer Focused Content बना पाते हैं।
उम्मीद है आपको इन सभी Steps के ज़रिये समझ आ रहा होगा कि How To Become A Mentor In India.
Tribe बनने लगी है, Ideal Customer Avatar भी बना लिया है, अब बारी है Tribe को Nurture करने की।
Tribe को Nurture करने का मतलब है, उनकी ज़रूरतें समझना, Goals समझना और भरपूर Value Provide करना।
यहां आपको One Way Interaction नहीं रखना बल्कि One On One Interact करना है और Tribe के हर एक Member के Problems का हल देना है।
इससे Trust Build होता है और आपको Customers के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ता बल्कि Tribe में से ही Customers मिल जाते हैं।
आज की इस डिजिटल दुनिया में Content ही सब कुछ है।
आज एक व्यक्ति औसतन ढ़ाई घंटे इंटरनेट पर बिताता है जो आज से दस साल पहले केवल 40 मिनट था।
इसलिए, आज Content Creators की बजाय Content Consumers ज़्यादा हो गए हैं।
लेकिन आपको एक Perfect Mentor बनने और अपनी Reach बढ़ाने के लिए Content Create करना होता है।
यहां सवाल आता है कि Content किस प्रकार का Create करें, सब कुछ तो पहले से ही मौज़ूद है?
दरअसल, ये बात सच है कि सब कुछ पहले से मौज़ूद है, लेकिन आपका Experience, आपकी Knowledge, आपके तरीके, आपकी Strategies – सब Unique है।
इस Uniqueness को लेकर ही आपको Unique Content Create करना है।
आप बस काम करना शुरू कीजिए, लोग खुद ब खुद Adjust कर लेंगे और आपके साथ जुड़ना शुरू कर देंगे।
Content Create करने के लिए अपनी Learning, Experiences, Target Customers Needs/Problems इत्यादि को ध्यान में रखिये और Solution Focused Content Create कीजिए।
इसे भी पढ़िए – Effective Content Creation की 9 Best Practices
अगर आप Mentor बनने के लिए Excited हैं और चाहते हैं कि जल्द से जल्द अपनी Community बनाकर लोगों की मदद करें तो ज़रा ठहरिये।
हो सकता है कि आप अभी एक ऐसे Stage पर हों जहां आपकी केवल Basic Needs पूरी हो रही हों।
इसलिए, Mentor बनने के स्टेज तक पहुँचने से पहले कुछ Factors पर Work कर लीजिए।
इन Factors को हम “Maslow’s Hierarchy Of Needs” के ज़रिये भी समझ सकते हैं जो कुछ इस प्रकार है :
पहली Need होती है Physiological Need – इसके अनुसार व्यक्ति रोटी, कपड़ा और मकान जैसी Basic Needs पूरी करता है।
दूसरी Need होती है Safety – इसके अनुसार वह उन तमाम इंतज़ाम करता है जो Emergency के समय उसकी मदद कर सकते हैं।
तीसरी Need होती है Love – इसके अनुसार वह अपेक्षा करता है कि लोगों से उसकी Bonding या Relationships अच्छी बनी रहे और लोग उसे प्यार करें।
चौथी Need होती है Esteem – यहां उसे चाहिए कि समाज में उसकी इज़्ज़त हो, लोग उसे अच्छी नज़र से देखें, उसका आदर करें।
पांचवी Need होती है Self Actualization – इस स्टेज पर आकर एक व्यक्ति अन्य लोगों की मदद करना चाहता है, उन्हें अपने Status Symbol से अवगत कराना चाहता है और वो High Value Provide करना चाहता है जिन्हें Implement करके वो खुद इस Stage तक पहुंचा है।
Digital Mentoring भी तभी शुरू होती है जब आप Self Actualization के Stage तक पहुँच जाते हैं।
आप अगर रोटी, कपडा और मकान जैसी Needs को ही पूरा कर पा रहे हैं तो थोड़ा इंतज़ार कीजिए, आपको एक Mentor बनने में थोड़ा समय है।
तब तक खुद को Develop कीजिए और चीज़ों को Implement करते रहिये।
उम्मीद है आपको How To Become A Mentor In India के ये सभी Steps अच्छे से समझ आये होंगे और Clear हुआ होगा कि एक अच्छे मेंटर कैसे बनते हैं।
इन सभी 7 Steps को Practically Implement करके आपको Digital Coach Meaning भी क्लियर हो जाएगी और समझ आ जायेगा कि Mentor का रोल (Role Of A Mentor Teacher) क्या होता है।
एक Mentor लोगों की जिंदगी में Transformation लाने का काम करता है जिसके लिए पहले उसे खुद चीज़ों को सीखना और Implement करना होता है।
Implement करने से Practical Experiences होते हैं, New Learnings मिलती हैं जिन्हें अपनी Knowledge के साथ Combine करके Share करने से आप (बतौर Mentor) लोगों के बीच अपनी पहचान बना पाते हैं।
लेकिन, Mentor या Digital Coach बनना इतना भी आसान नहीं है – आपको सबसे पहले अपनी Basic Needs को पूरा करना पड़ता है और अन्य कई Stages को पार करना होता है।
ये Stages कौन से होते हैं और Mentor बनने का Step By Step Process को हमने आज के इस Blog – How To Become A Mentor In India And Change People’s Life में जाना।
इन सभी Steps को मैंने खुद आजमाया है और आज Digital Azadi नाम की Community बनाई है, जहां मैं हिंदी में डिजिटल मार्केटिंग सिखाता हूँ और लोगों को Mentor बनने, अपना Digital Ecosystem बनाने और Multiple Income Sources बनाने के Best तरीके बताता हूँ।
अगर आप भी Mentor बनने का अपना सपना पूरा करना चाहते हैं तो आज ही जुड़िये मेरी Digital Azadi Community के साथ जिसके लिए मैं आपको एक Digital Marketing Masterclass के लिए Invite कर रहा हूँ।
इस Class में मैं Digital Azadi Community की Important Values Share करूँगा और अपने Goals को Achieve करने का Roadmap बताऊंगा।
तो अभी Register कीजिये इस Masterclass के लिए और मिलिए मुझसे Live.