क्या आपको पता है भारत की 130 Million की Population में 70% से ज़्यादा आबादी इंटरनेट का इस्तेमाल करती है?
इंटरनेट के विस्तार के कारण भारत की Digital Economy में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज़ की जा रही है और अनुमान है कि वर्ष 2030 तक यह $800 Billion तक पहुंच जाएगी।
लेकिन, इस आंकड़े तक पहुंचेंगे कैसे?
New Businesses को Establish करके और Digitally Grow करके!
इसके लिए सबसे Easy & Fast तरीका है Advertisement.
जिन Businesses के पास अच्छी Funding होती है वो TV या Radio पर अपने Ad Campaigns चला लेते हैं, लेकिन कम Funding वाले Businesses ऐसे लोगों को ढूंढते हैं जो Social Media, Google, YouTube इत्यादि Platforms पर उनकी Advertisement कर सके।
इसे ही PPC या Pay Per Click Advertising कहा जाता है।
PPC Advertisement में Search Engines (Like Google, Bing And YouTube) And Social Media Platforms (Like Facebook, Instagram, LinkedIn, Twitter) पर Ads Run किये जाते हैं और अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ का प्रमोशन किया जाता है।
आज Digitally Grow करने के लिए PPC Ad Experts की मांग काफी बढ़ गई है, इसलिए Career Opportunities भी लगातार बढ़ रही हैं।
यहां करियर बनाने के लिए यह समझना ज़रूरी है कि PPC Ad Expert Kaise Bane और इसके लिए कौन-कौन सी Skills (PPC Specialist Skills) को सीखना पड़ेगा।
इसे जानने के लिए बने रहिये इस ब्लॉग के अंत तक जहां हमने How To Become A PPC Expert In India, PPC Expert Skills, PPC Career Path, PPC Expert Salary PPC Specialist Career Opportunities जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की है।
PPC Specialist वो व्यक्ति होता है जो किसी Brand के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ को उसके Target Customers तक पहुँचाने के लिए Ad Campaigns Run करता है।
PPC या Pay Per Click Expert एक बिज़नेस के विभिन्न गोल्स, जैसे कि Lead Generation, Brand Awareness, Sales Conversion, Traffic Generation, इत्यादि को पूरा करने में मदद करता है।
एक बिज़नेस को Digitally Grow करने के लिए उसके Target Clients की नज़रों में आना होता है जिसमे PPC Professional का बहुत बड़ा योगदान होता है।
वह Google, YouTube And Bing जैसे Search Engines पर Ad Campaigns Run करता है और Facebook, Instagram, Twitter Ads की मदद से भी Brand को उसके टारगेट कस्टमर्स तक पहुंचाता है।
एक PPC Expert बनने के लिए कोई डिग्री लेने की ज़रूरत नहीं होती, सिर्फ अच्छे Institute से Digital Marketing Course या PPC Advertisement Course ही काफी होता है।
Course करने के पश्चात् आप Job, Consulting और अन्य कई प्रकार से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
अब PPC Expert In India के बारे में जानने के बाद हमें यह भी जान लेना चाहिए कि PPC Specialist Skills कौन-कौन से होते हैं और उनका रोल क्या होता है।
PPC Experts का रोल Advertising Campaigns को Plan, Design And Optimize करना होता है ताकि कम
समय में ज़्यादा से ज़्यादा Potential Customers तक पहुंचा जा सके।
PPC Specialist अपने घर से ही अलग-अलग Companies के Ad Campaigns Design & Monitor कर सकते हैं। इनके अन्य Roles की बात करें तो उनमे शामिल है :
PPC Ad Experts अपने Marketing Campaigns को सफल बनाने के लिए Keyword Research करते हैं।
Keyword Research Process में उन सभी Possible Keywords को ढूँढा जाता है जिनके ऊपर Brand की Website को Rank कराना होता है।
Ad Campaigns Create करना, PPC Experts का सबसे प्रमुख रोल है।
एक PPC Expert के तौर पर आपको Campaigns Create करते समय कई Factors पर काम करना होता है जैसे – Competitor Research, Audience Data, Bidding Strategy, Budget Optimization, Client Goals, Ad Copies, Etc.
आपको बतौर PPC Specialist In India, Campaign की Performance को भी Monitor करना होता है।
इसके तहत आपको देखना होता है कि क्या आपका Campaign उन सभी Benchmarks को Hit कर रहा है जिनकी आपको उम्मीद थी।
साथ ही ये भी Analyze करना होता है कि Campaigns पर कितनी Engagement आ रही है, कितने Leads Generate हो रहे हैं, Calls आ रहे हैं, इत्यादि।
इसके लिए आप अपने Ad Campaign का Backend Analyze करते हैं, Tools की मदद लेते हैं और Ensure करते हैं कि अच्छा ROI मिले।
एक Optimized Campaign, Brand Objectives पूरे करने में मददगार होता है जिसके लिए Data को Analyze किया जाता है।
As A PPC Specialist, आपको अपने Ad Campaigns को Tactic & Budget Wise Optimize करना होता है।
आपको A/B Testing करनी होती है, Keyword Targeting & Bid Settings को Adjust करना होता है, Audience Targeting Parameters में फेरबदल करनी होती है, CTA के साथ Experiment करना होता है, Client के बजट का ध्यान रखना होता है, और Proper Bidding Strategy बनाकर अपना Overall Campaign Optimize करना होता है।
PPC Expert होने के नाते आप Latest Marketing Trends को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते, इसलिए Trends समझकर ही आपको आगे बढ़ना होता है।
अपने Text & Video Ads में Latest Trends के हिसाब से Adjustments करनी होती है, उन्हें और बेहतर बनाना होता है ताकि Ads का Click Through Rate बढ़ सके।
यहां आप अपने Competitors को भी Analyze करते हैं, उनकी Strategy समझते हैं और Inspire होकर अपनी Strategies बनाते हैं।
इस प्रकार PPC Expert, इन तरह-तरह के Roles को निभाता है और अपने Clients के लिए Result लेकर आता है।
चलिए अब बात करते हैं कि घर पर रहकर एक PPC Expert Kaise Bane या How To Become A PPC Expert In India.
जैसा कि हमने ऊपर भी देखा, PPC Specialist बनने के लिए आपको किसी डिग्री या उच्च दर्ज़े के Certification की ज़रूरत नहीं होती – आप एक Digital Marketing Course के ज़रिये भी अपनी इस ख्वाहिश को पूरा कर सकते हैं।
7 Steps में PPC Specialist कैसे बने – आइये इस विषय को विस्तार से समझते हैं।
PPC Specialist बनने के लिए सबसे पहले ज़रूरी है सीखना, क्योंकि तभी Learn, Implement & Earn Principle को सही से Follow कर पाएंगे।
Digital Marketing Course करने के लिए आज आपको घर से निकलने की ज़रूरत बिलकुल नहीं है और न ही किसी बड़े College में Admission लेने की ज़रूरत है।
आप अपने घर से ही किसी अच्छे Online Digital Marketing School या Institute को Join कर सकते हैं और सिर्फ इंटरनेट और कंप्यूटर की मदद से PPC Advertising सीख सकते हैं।
ध्यान रहे कि आपको ऐसे Institute से यह कोर्स करना है जहां सब कुछ Step By Step Practically सिखाया गया हो और सीखने के बाद PPC Career Path को Explain किया गया हो।
इसके साथ ही कोशिश करनी है कि आपको Full Support भी मिल सके ताकि अगर आप कहीं अटक जाएं तो आपकी मदद करने वाला भी कोई हो।
यहां एक बात और ध्यान रखने वाली है कि आपको सिर्फ YouTube & Facebook Ads ही नहीं सीखने बल्कि Complete PPC Advertising Course करना है।
इसलिए, Course शुरू करने से पहले ही देख लें कि उसमे Search Engine Marketing (अर्थात Google, YouTube, Bing इत्यादि पर Ads Run करना) और Social Media Marketing (अर्थात Facebook, Instagram, LinkedIn, Twitter, Quora इत्यादि पर Ads Run करना) सिखाया जा रहा हो।
साथ ही PPC Expert In India बनने के लिए ज़रूरी अन्य Skills (Like Copywriting, Content Writing, Keyword Research, Etc.) की भी Training दी जा रही हो।
एक अच्छा PPC Specialist Statistical Data & Ad Metrics को अच्छे से पढ़ना और समझना जानता है।
उसे पता होता है कि किस Parameter का क्या मतलब है और उसका क्या महत्व है।
आपको भी बतौर PPC Learner कुछ Parameters की जानकारी होनी चाहिए जैसे कि – Ad Impression, Click Through Rate, Cost Per Click, Cost per Conversion, Return On Investment, Quality Score, Cost Per Acquisition, Etc.
ये Metrics आपके Campaign Result को समझने में मदद करती है जिसकी बदौलत आप Campaign में Changes कर पाते हैं और उसे और Optimize कर पाते हैं।
एक Ad को सफल बनाने में Copywriting की बहुत बड़ी भूमिका होती है।
Copywriting के उपयोग से आप अपने Ad पर Impression & Clicks की संख्या बढ़ा सकते हैं जो Ultimately Lead Generation & Sales Conversion जैसे Goals को पूरा करने के लिए ज़रूरी है।
Copywriting क्या होता है, जानिए इस Detailed Blog में।
Copywriting आपको बेहतर Ad Copy लिखने, Call To Action देने और शब्दों के ज़रिए Urgency Create करने में मदद करती है जिससे आप अपने Target Customers से बेहतर Connect हो पाते हैं।
इससे आप अपने Audience की Attention तो हासिल करते ही हैं साथ ही Proper CTA देकर Ad का Click Through Rate भी बढ़ाते हैं।
इस प्रकार Audience Relevant Ads बनाने से आपके Campaign का Quality Score बढ़ता है जिससे आपकी Cost Per Lead कम हो जाती है।
इसलिए, PPC Ad Expert In India बनने के लिए इस PPC Expert Skill को सीखना बेहद ज़रूरी है।
“Practice Makes Man Perfect” – अर्थात, आपको किसी भी काम में Perfection हासिल करने के लिए Practice करना बहुत ज़रूरी है।
ऐसा नहीं होना चाहिए कि Course देखा लिया और शांत बैठ गए और समझने लगे कि हम सब सीख गए हैं – ये गलत तरीका है।
इससे आपकी Theoretical Knowledge ज़रूर बढ़ेगी लेकिन Practical Knowledge के लिए Practice करनी ही पड़ेगी।
Practice के दौरान Ad Campaigns को Successfully Execute करने के लिए ज़रूरी Tools (Viz. Google Analytics, Keyword Planner, Google Ads Manager, Etc.) को भी सही से जान लीजिये, क्योंकि Tools ही आपका काम आसान बनाते हैं।
अब सवाल आता है कि Practice कैसे करें?
इसके लिए आप विभिन्न तरीके अपना सकते हैं, जैसे –
इस प्रकार आप इन सभी तरीकों से अपनी Theoretical Learning को Practical Learning में कन्वर्ट कर पाएंगे।
Internship अपनी Learnings को निखारने का एक बेहतरीन माध्यम है।
यहां आप Practically उन सभी चीज़ों को Implement करते हैं जिन्हें आपने Course के दौरान सीखा था।
बल्कि, यहां आपको Actual Work का Exposure मिलता है, Professional PPC Experts का साथ मिलता है और आगे बढ़ने की Opportunity मिलती है।
इससे आप चीज़ों को जल्दी तो सीखते ही हैं, साथ में आपको Work Experience भी मिल जाता है जो आपका PPC Career Path Decide कर देता है।
भले ही आपको Internship के दौरान कम Salary ऑफर की जाए, आपको कुछ महीनों के लिए पैसों की बजाय Learning & Exposure पर ध्यान देना चाहिए – यहीं से आपकी एक Successful PPC Expert In India बनने की कहानी शुरू हो जाती है।
Creativity आपको वो Traction दे सकती है जिसकी आपको ज़रूरत है।
दूसरे शब्दों में कहें तो Creativity आपको अन्य लोगों से अलग बनाती है जिससे आपकी Target Audience आकर्षित होती है।
PPC Ad Specialist बनने के लिए आपको अपनी Ad Copy And Visuals के ज़रिये Creativity दिखानी होती है।
आप अपने Text Ads, Image Ads, Video Ads को Appealing & Engaging बना सकते हैं ताकि जो भी उन्हें देखें, तुरंत Skip न कर दें।
यहां आप आकर्षक Infographics का इस्तेमाल कर सकते हैं, Catchy Headings & Subheadings का प्रयोग कर सकते हैं, Video Ads के लिए अपनी Videos में Attractive Elements Add कर सकते हैं और अन्य कई प्रकार से अपने अलग-अलग Ads में Creativity का तड़का लगा सकते हैं।
Creativity के साथ ही आपको Logical Thinker भी बनना है, अर्थात, आपको Data के आधार पर Decision लेने हैं, न कि अपने मन के आधार पर।
आपको अपने Ad Campaigns के Data को Analyze करना है और उसके आधार पर देखना है कि कहाँ Changes किये जाएं और कहाँ नहीं।
तभी आप एक PPC Expert बनने की ओर कदम बढ़ा पाएंगे।
PPC Expert In India बनने के लिए Technical Skills जितनी ज़रूरी है उतनी ही ज़्यादा Soft Skills भी Important है।
Communication : यह पहली Soft Skill है जिसे आपको Improve करना होगा।
जब आप किसी Business के लिए PPC Advertising Campaigns Run करते हैं तो उनके साथ Proper Communication करना बहुत ज़रूरी होता है।
बल्कि, ये तब और भी ज़्यादा ज़रूरी हो जाता है जब आपको रोज़ पैसों से खेलना पड़े।
Proper Communication के ज़रिये ही आप अपने Clients & Internal Team Members को Properly Communicate कर पाएंगे।
इससे Projects में शामिल सभी लोगों को पता रहता है कि कौन सी Strategy काम कर रही है और कौन सी नहीं।
Analytical Skill : PPC Campaigns में सारा खेल डाटा का ही है जहां आपको Numbers, Statistics, Graphs को Analyze करना होता है।
ऐसे में आपकी Analytical Skill पर Command होनी चाहिए।
ये आपको सही Decision लेने में मदद करती है और आप अपनी Strategy में Tweak भी कर सकते हैं।
Adaptation : आज हर Marketer अपनी Brand को Grow करने के लिए Latest Marketing Techniques & Trends को Implement करता है।
बतौर PPC Specialist आपको भी Latest Trends को Adapt करना होगा और पुराने या Least Profitable Techniques से किनारा करना होगा।
आपको लगातार खुद को Latest Technologies से Updated रखना होगा ताकि आप Competition की इस दौड़ में पीछे न रह जाएं।
आज Digital Advertisement के बढ़ते Craze को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ष 2024 तक यह $500 Billion के आंकड़े को पार कर लेगी।
Digital Marketing Professionals की मांग वैसे ही बढ़ रही है और अब इस आंकड़े से भी यही प्रतीत होता है कि Ad Experts की मांग में भी काफी बढ़ोत्तरी होने वाली है।
ऐसे में Better Career Opportunities, Job & Work Security मिलना तय है।
तो क्यों न इसका फायदा उठाया जाए और इस बढ़ती Digital Economy में खुद भी भागीदार बना जाए।
आइये देखते हैं आप एक PPC Expert बनकर इस Economy में कैसे भागीदार बन सकते हैं, अर्थात, What Are The Career Opportunities For PPC Experts In India.
PPC Specialist बनने के लिए ज़रूरी Skills सीखने के बाद आप अपने करियर की शुरुआत Entry Level Job के साथ कर सकते हैं।
Entry Level Position पर आप एक Fresher PPC Executive की तरह काम करते हैं जहां आपको अन्य PPC Professionals का मार्गदर्शन मिलता है।
जब तक आप पूरी तरह से Paid Ad Campaign को Handle करने के लिए तैयार नहीं हो जाते, आपको केवल कुछ ही Tasks Perform करने के लिए दिए जाते हैं।
धीरे-धीरे Pay Per Click Advertising की बारीकियों को समझने के बाद आप PPC Specialist या PPC Account Manager के पद तक पहुँच सकते हैं।
Indeed के मुताबिक, India में PPC Specialists Salary Rs. 30,000 से ज़्यादा है (Average), लेकिन अगर आप Tier 1 City जैसे दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता जैसे शहरों में नौकरी करते हैं तो यही Salary कई गुना तक बढ़ जाती है।
अगर आपको घर बैठे ही पैसे कमाने हैं और Businesses को उनके Objectives पूरे करने में मदद करनी है तो Freelancing आपके लिए ही है।
आप बतौर Freelance PPC Expert अपने Clients के लिए Social Media Marketing या Search Engine Marketing कर सकते हैं।
आप Clients के साथ Online Communication कर सकते हैं, Online Meetings Arrange कर सकते हैं और अन्य PPC Freelancers को Hire करके Workload Distribute कर सकते हैं।
इस प्रकार आपके पास Time Limitation नहीं होती, क्योंकि आप अपने समय अनुसार दिन या रात में कभी भी काम कर सकते हैं और Monthly अपने Client से कुछ Fees Charge कर सकते हैं।
PPC में करियर की अगली बेहतरीन Opportunity है अपने Existing Business को Grow करना।
चाहे आपका Small Scale Business है या Large Scale, चाहे आप प्रोडक्ट्स बेचते हैं या विभिन्न सर्विसेज़, Paid Ads की मदद से आप आप अपने बिज़नेस की Sales बढ़ा सकते हैं।
Paid Ads आपको अपने Target Customers तक पहुँचने में मदद करेगी और आपकी Awareness भी बढ़ाएगी।
इसके लिए आपके पास उपरोक्त सभी Skills होनी चाहिए, क्योंकि तभी आप अपने Business Goals के मुताबिक Optimized Campaigns Set Up कर पाएंगे।
जब आप एक अच्छे Ad Expert बन जाते हैं और आपने कई Projects को Successfully Complete कर लिया होता है तब आप अपनी Digital Ad Agency खोलने के लिए बिलकुल तैयार हो जाते हैं।
Digital Agency को आप Completely Remote भी रख सकते हैं या कोई Physical Space लेकर एक Dedicated Office खोल सकते हैं।
Digital Agency खोलने का सबसे बड़ा फायदा होता है कि New Clients आप पर जल्दी Trust करते हैं।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उन्होंने आपकी Professional Website देखी होती है, Team के बारे में जानकारी ली होती है, Testimonials & Certifications देखे होते हैं और आपकी Achievements देखी होती हैं।
ये सभी Factors Trust Build करने के लिए ज़रूरी होते हैं।
इस प्रकार आप 7 Steps के ज़रिये एक PPC Specialist बन सकते हैं और आपके पास कई अलग-अलग करियर चुनने की Opportunities Open हो जाती हैं।
Digital Ad Spend में हर साल हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए यही प्रतीत होता है कि आने वाले समय में PPC Experts की मांग में और ज़्यादा बढ़ोत्तरी होने वाली है।
इसलिए, यही सही समय है अपनी Skills निखारने का और Paid Advertising सीखकर New Startups की Growth में हिस्सेदार बनने का।
PPC Advertising कैसे की जाए, इसके लिए हमने आज का यह Complete Blog लिखा है।
इस Blog के ज़रिये हमने बताने की कोशिश की है कि PPC Specialist का Role क्या होता है, PPC Expert कैसे बनते हैं, और क्या-क्या Work Opportunities खुल जाती हैं।
यदि आपको ब्लॉग पसंद आया तो नीचे कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा।
और, यदि आप Paid Advertisement के हर पहलू को Live Classes के ज़रिए Step By Step सीखना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं।
मैं यानि संदीप भंसाली, एक Digital Coach हूँ और आपको Digital Marketing के Fundamentals सिखाता हूँ जिनमे PPC Advertising से लेकर SEO, Copywriting, Keyword Research, Social Media इत्यादि शामिल हैं।
मेरे साथ जुड़ने के लिए मैं आपको अपने एक Digital Marketing Masterclass के लिए आमंत्रित करता हूँ जिसके लिए आपको अभी रजिस्टर कर लेना है, अन्यथा दस मिनट बाद आपको “All Seats Have Been Reserved” का Notification देखने को मिल सकता है।
तो जल्दी कीजिए, मिलता हूँ आप से Live Masterclass में।