Lockdown ने हर दरवाज़े पर ताला लगा दिया, चाहे वो एक नाई की दुकान हो, एक होटल हो या फिर हमारा दुकान ही क्यों न हो। घर से भी लोग बहार नहीं निकल रहे थे।
ऐसे में, जब हर कोई घर पर Lock हो गया था, TV पर कुछ नया आ नहीं रहा था, कुछ Entertainment Factor नहीं था। बस जो Industry Boom कर रही थी उस दौरान, वो थी Medicine Industry और Internet.
अब क्योंकि Internet था और समय भी बहुत था हर किसी के पास, तो सब ने YouTube का रुख़ किया अपने Entertainment के लिए। हाँ, कुछ उत्साही लोगों से YouTube का उपयोग किया खुदको Upgrade करने के लिए। किसीने YouTube से Skills सीखकर अपना Business शुरू किया तो किसीने अपनी रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी में कुछ Changes लाने का प्रयास किया।
ये कुछ ऐसे Statements हैं जो YouTube पर एक व्यक्ति ने ज़रूर Search किये।
YouTube के बारे में अमूमन हम सबने सुना है पर सवाल यह है कि हम में से कितने वाकई में जानते हैं कि what is youtube in Hindi? यह कैसे काम करता है? यह कितना Popular है, इसकी बढ़ती Popularity का राज़ क्या है या इसका Market Size कितना बड़ा है इत्यादि।
YouTube से जुड़े ऐसे ही कई सवालों पर हम आज बात करेंगे।
YouTube Kya Hai Full Details In Hindi, what is youtube,YouTube Ka Matlab Kya Hota Hai Hindi Mein, इसका User Base कितना है, यह कैसे काम करता है, इसके क्या क्या फ़ायदे है और इसकी बढ़ती Popularity का राज़ क्या है – आज हम इन सभी विषयों पर बात करेंगे।
अगर आप भी YouTube In Hindi इस विषय पर पूरी जानकारी चाहते है तो इस Article को अंत तक ज़रूर पढ़ें।
सबसे पहले शुरुआत करते है YouTube को समझने से यानि यह जानने से कि यूट्यूब क्या है!
YouTube एक Global Video Creation के साथ साथ एक Social Sharing Platform है। YouTube के Headquarters San Bruno, California में हैं।
YouTube की शुरुआत 14 February 2005 को हुई थी।
2006 में Google ने इसे खरीद लिया था और तब से यह Platform Google द्वारा ही Run किया जाता है।
इसके साथ ही Google Search के बाद यह Second Most Visited Website है।
YouTube को केवल Content Sharing Platform की तरह Define करना ठीक नहीं होगा।
यह अब एक पूरा Marketplace बन चुका है जिससे आप Knowledge Gain कर सकते हैं, Revenue भी Generate कर सकते हैं, Marketing भी कर सकते हैं, Binge Watch भी कर सकते हैं और अपने Friends या Community के साथ Videos भी Share कर सकते हैं।
YouTube का नया Feature YouTube Shorts कुछ खासा ही Trend में है आज-कल।
मज़े की बात ये है कि YouTube Shorts पर हर रोज़ 15 Billion Views आते है।
YouTube Kya Hai यह आप काफ़ी हद तक समझ गए होंगे, अब थोड़ा समझ लेते है कि यह काम कैसे करता है। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं आपको YouTube Kya Hai Full Details In Hindi Provide करूं।
YouTube कैसे काम करता है, ये समझने से पहले इस Concept को क्लियर करना चाहता हूँ की एक आम व्यक्ति के लिए YouTube केवल एक Free Video Sharing Platform है। बस इसपर Videos ही Upload करने होते हैं।
As A Digital Marketer या यूँ कहें As A Content Creator आपको YouTube की In Depth Study करनी चाहिए ताकि आप YouTube का इस्तेमाल Optimum तरीके से करें। इसे गहराई से समझने के लिए इसके सारे Angles पर नज़र डालनी होगी।
यह सच है कि Creators Free में YouTube पर Videos Upload कर सकते हैं पर उससे होनी वाली कमाई या Income का कुछ Percentage उन्हें YouTube को देना होता है।
इससे यह मतलब हुआ कि YouTube एक Facilitating Platform की तरह काम करता है जो Creators और Audience को Connect करके Revenue Generate करता है, तो यह Free Platform तो नहीं है।
YouTube को लेकर एक और Misconception है कि YouTube अपने Creators को Per View के Basis पर Pay करता है जबकि YouTube आपको Per Ad Views On The Channel के Basis पर Pay करता है, Per Views के Basis पर नहीं।
यानि की जितने Viewers आपकी Videos पर Display होने वाली Ad देखते हैं और Interact करते हैं आपको उसके हिसाब से Pay किया जाता है।
इसे एक उदाहरण से समझते है।
Sandeep Maheshwari जी को कौन नहीं जानता!
इनके YouTube Channel पर 27.1 Million Subscribers हैं पर उनकी YouTube से होने वाली Earnings 0 है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने अपना YouTube Channel Monetize नहीं किया है।
Channel Monetize करने के पश्चात ही आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं।
इनके Channel पर कोई Ads Run नहीं होतीं और No Ads Means No Earnings.
जहाँ तक Revenue Sharing या Revenue Earnings की बात है तो YouTube Ad Revenue का 45% अपने पास रखता है और बचा 55% Creators को देता है।
अगर आप जानते हैं कि YouTube Ka Matlab Kya Hota Hai Hindi Mein तो आप यह ज़रूर मानते होंगे कि YouTube एक Free Learning Platform है, पर ज़रा रुकिए यह भी अधूरा सच है।
आपने YouTube Subscription (Join) और YouTube Premium के बारे में सुना होगा।
यहाँ एक बात Clear कर देते है कि यहाँ YouTube Subscription से मतलब उस Free Channel Subscription से नहीं है जहाँ आप YouTube पर जाकर किसी भी Channel को Free में Subscribe कर सकते हैं।
कुछ Channels पर आपको Subscribe के अलावा Join का Option भी मिलता है जिसके बदले आपको कुछ Amount Pay करना होता है।
The Deshbhakt जैसे YouTube Channels पर आपको यह Option देखने को मिल जाएगा।
अगर आप Channel Join करेंगे तो आपको कुछ Exclusive Videos मिलते हैं, हो सकता है आपको YouTube पर Live Classes Join करने का Option मिले या कुछ और Additional Advantages. यह Additional Advantages उस Channel Owner पर Depend करता है।
Creators इस Joining Amount से भी Revenue Generate करते हैं इसलिए YouTube पर Available सारा Content Completely Free नहीं है।
इसके अलावा अगर आपको Ad-Free Content Browse करना है या उसे Download करना है तो आपको YouTube Premium लेना होगा।
कुछ Videos आप Free Of Cost Download कर सकते हैं अपने Devices पर Offline Mode में देखने के लिए पर Maximum Videos Download करने के लिए आपको Premium लेना होता है।
तो YouTube एक Completely Free Learning Platform भी नहीं है।
YouTube का Main Source Of Earning Advertisements और YouTube Premium है।
इसके अलावा YouTube ने अपने Creators को Facilitate करने के लिए कुछ Additional Tools Develop किए हैं जैसे Super Chat, Channel Membership और Merchandise.
इन सबसे होने वाला Revenue भी YouTube और YouTube Content Creators या YouTubers आपस में Share करते हैं।
अगर YouTube के खुद की Earnings कि बात की जाए तो 2022 के Q3 का Advertising Revenue 7.07 Billion U.S. Dollars था।
इतना Revenue YouTube Generate कर पाया है अपनी बढ़ती Popularity के कारण ही।
लेकिन इसकी बढ़ती Popularity का राज़ क्या है, आइये जानते हैं अगले Section में।
YouTube Kya Hai या what is YouTube In Hindi के बारे में आपको क्यों जानना चाहिए इस सवाल का जवाब आपको इस Section में मिलेगा।
YouTube सिर्फ़ एक Social Platform ही नहीं है बल्कि एक बहुत बड़ा Market Place भी है।
Digital Marketers, Content Creators, Educators और आपके Digital Ecosystem से Interact करने वाले हर User के लिए यह Learning और Earning का एक बड़ा Marketplace है।
कुछ समय पहले तक तो YouTube हर लिहाज़ से एक कॉफ़ी Popular Social Platform था।
अब ये किसी Search Engine से कम नहीं है। क्यों ? आइये जानते हैं।
एक Study के मुताबिक YouTube पर हर Minute 500 घंटे का Content Upload किया जाता है।
अगर Ranking की बात करें तो Facebook के बाद यह Second Most Popular Social Media Platform है पूरी दुनिया में।
Global Media Insights के मुताबिक पूरी दुनिया में 2.6 Billion से ज़्यादा लोग हर महीने YouTube Use करते हैं।
India की अगर बात की जाए तो India में सबसे ज़्यादा YouTube Users हैं, जिनकी संख्या 467 Million है।
YouTube की Popularity का एक Reason यह भी है कि YouTube Market को समझता है और इसलिए समय समय पर अपने Features को Update करता रहता है। चाहे वो YouTube Super Chat का Feature हो, Merchandise Selling हो या फिर YouTube Stories और YouTube Shorts.
YouTube के बारे में आपको एक Interesting Fact और बता दूँ जिससे आपको YouTube की बढ़ती Popularity का अंदाज़ा हो जाएगा।
जहाँ तक YouTube की Reach की बात की जाए तो इसकी Reach 95% Internet Users तक है।
चाहे हम YouTube के Market Size को देखें, या Average Watching Time या फिर Active Users को, YouTube हर लिहाज़ से विशाल है।
बहुत लोगों का ऐसा मानना था कि OTT Era के बाद से YouTube की Popularity में Decline देखने को मिल सकती है पर एक Study में बताया गया है कि 94.5% OTT Users YouTube Content Consume करते हैं।
Content Consume करने की बात जब आती है, तो ध्यान Content Creation और Content Marketing पर निश्चित ही जाता है।
Content Marketing की बात करें, तो इसमें YouTube का अपना ही महत्व है।
YouTube Kya Hai यह समझने के बाद यह समझना भी ज़रूरी है कि YouTube का Use क्यों और किस Purpose के लिए किया जाता है।
YouTube हमारी ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा है। हम में से कई लोग ऐसे होंगे जिनका दिन YouTube Surfing के बिना ख़तम ही नहीं होता है।
एक व्यक्ति अपने अलग-अलग Purpose के लिए YouTube इस्तेमाल करता है जैसे Information के लिए, Entertainment के लिए, Research के लिए, Revenue Generation के लिए, और Promotion के लिए।
YouTube का Universal Usage कुछ इस प्रकार होता है:
हम सब YouTube पर जाकर कुछ नया Search करते हैं। किसी को Film Industry से जुड़ी Recent Gossip जनानी होती है तो किसी की रूचि देश- विदेश की बातों में होती है।
कोई Maths और Science के Fundas समझने में लगा रहता है तो कोई YouTube के ज़रिए नई भाषा सीखना चाहता है।
In Short हम सब YouTube का Use अलग अलग तरह की Information को Gather करने के लिए और अलग अलग चीज़े सीखने के लिए करते हैं और यही Audience या Users के लिए YouTube का सबसे बड़ा Use है।
2018 में Pew Research ने 4594 Americans पर एक Study की जिसमें पाया गया कि 51% Users YouTube का इस्तेमाल कुछ नया सीखने में करते है।
ऐसे में YouTube को Skill Development & An Education Platform कहना गलत नहीं होगा।
चाहे YouTube पर Music Videos हो, Movies हो, किसी Celebrity का Interview या Vlogs, YouTube के पास वो सबकुछ है जो आपके Entertainment के लिए ज़रूरी है।
2018 में YouTube ने बताया था कि 1 Billion से ज़्यादा लोग हर महीने YouTube Visit करते है Music Consume करने के लिए या YouTube के Music Section को Access करने के लिए।
2020 में, केवल ढाई सालों बाद यह आंकड़ा दुगने से भी ज़्यादा हो गया।
यानि की 2022 में 2 Billion से ज़्यादा लोग हर महीने YouTube Music को Access करते थे।
जैसे जैसे YouTube से जुड़े आंकड़े सामने आ रहे हैं हमें उम्मीद है वैसे वैसे आप यह समझते जा रहे होंगे कि YouTube की आज क्या Position है और क्यों आपके लिए YouTube को समझना ज़रूरी हो गया है।
आने वाले Section में हम ये भी जानेंगे की YouTube पर आपकी Presence होना क्यों ज़रूरी है? बने रहिये इस Blog में।
YouTube पर इतना सारा Content इतने Variations के साथ मिलता है कि Researchers के लिए YouTube एक Ideal Platform है।
YouTube पर आज Multilingual Content का भंडार है जो किसी भी Topic से Related Explanatory Data Available है। ऐसे में Researchers की काफी Help हो जाती है।
इसके अलावा YouTube पर How To Do Research, How To Write A Research Proposal, How To Do Research Analysis जैसे Topics पर कई Explanatory Videos Available है जो Researchers का काम और भी आसान बना देती है।
सिर्फ Researchers ही क्यों, आज YouTube का इस्तेमाल हर छोटे से बड़ा व्यक्ति कर रहा है, अपनी रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी को आसान बनाने के लिए।
होटल जैसा खाना घर पर बनाने से लेकर बच्चों के लिए Nursery Rhymes तक,
एक नया Machine कैसे Setup करने से लेकर Organic सब्ज़ियां अपने घर के Terrace पर कैसे उगाने तक,
अपना Business कैसे बढ़ने से लेकर घर बैठे Online पैसे कैसे कामएं।
YouTube पर हर सवाल का जवाब है। बस चाहिए तो सिर्फ Patience इतना सारा Content Consume करने के लिए।
कुछ समय पहले तक YouTube का Use सिर्फ़ Entertainment के लिए किया जाता था फिर YouTube Learning काफी Popular हुई और अब YouTube Creators काफ़ी Trend में हैं।
2022 में YouTube Channels की संख्या लगभग 51 Million थी।
अगर आंकड़ों की मानें तो पिछले तीन सालों में YouTube ने अपने Creators, Artists और Media Houses को 30 Billion $ Pay किए हैं।
अगर सिर्फ़ YouTube Shorts की बात की जाए तो सिर्फ़ YouTube Shorts Fund ही $100 Million है जो Creative And Dedicated Shorts Artists को Reward करने के लिए बनाया गया है।
Highest Paid YouTubers की अगर बात की जाए तो वह सालाना $20 Million के करीब Revenue Generate करते हैं।
YouTube का Use कई Independent Creators Revenue Generation या Earnings के लिए करते हैं।
यह एक बड़ा Marketplace है जहाँ Creators को, Influencers को, Tutors को Earnings के लिए एक अच्छा Scope दिखाई देता है।
Indian Markets को Analyze करें तो मालूम होता है India में YouTube पर 54% Videos Hindi भाषा में देखे जाते हैं, यानि की YouTube पर सबसे ज़्यादा Content Hindi Language में ही Consume किया जाता है।
अगर आप India में रहते है और एक YouTube Content Creator बनना चाहते हैं तो आप जान गए होंगे की आपको YouTube In Hindi के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है।
YouTube से पैसे कमाने के नायाब तरीकों के बारे में जानिये इस Blog में।
YouTube Promotional Content और Product Promotion के लिए एक Useful Platform है।
Product और Brand Promotion के साथ साथ YouTube Self Promotion और Self-Branding के लिए भी एक अच्छा Platform है।
अगर Statistics की बात करें तो 73% Consumers ने यह बताया है कि वह YouTube Videos देखने के बाद Purchase करना ज़्यादा पसंद करते हैं।
इसलिए Brands के लिए YouTube Presence काफ़ी Important है।
अक्सर Consumer Final Stage Of Product Purchasing पर ही YouTube को Access करते हैं To Get A Final Review, इसलिए YouTube Promotion के लिए एक Important Platform है।
जहाँ तक बात Self Promotion और Self Branding की है तो ऐसे कई Influencers हैं जिनके कोई Physical Products नहीं है ना ही वह कोई Products या Services Promote या Sell कर रहे है फिर भी उन्हें हम सब जानते है और वो अपने आप में ही एक Brand बन चुके है जैसे Mr. Sandeep Maheshwari.
Overall YouTube Product Promotion और Self-Branding के लिए एक अच्छा Platform है।
अब जब हम समझ चुके हैं YouTube Ka Matlab Kya Hota Hai Hindi Mein, YouTube का इस्तेमाल क्यों करें, अब बात करते हैं YouTube Benefits की।
अब तक हमने Discuss किया YouTube Kya Hai In Hindi, what is YouTube यह कैसे काम करता है और यह कितना Popular है।
इसके साथ ही हमने इसके Optimal Usage के बारे में समझा।
इस Section में हम बात करेंगे YouTube से होने वाले फायदों के बारे में।
YouTube चाहे Completely Free Learning Platform ना हो फिर भी YouTube पर काफ़ी Content ऐसा है जिसे Free Of Cost Access किया जा सकता है और इसलिए YouTube, Online Learning के लिए एक बेहतरीन Platform है।
Learning Facilitation के अलावा भी YouTube के कई Advantages हैं जैसे Marketing Facilitate करना, Creators और Audience को Connect करना, Employment Provide करना और एक Expressing Platform Provide करना।
इस Section में हम इन सब Points पर Detailed Discussion करेंगे।
अगर Brands के लिहाज़ से YouTube को देखा जाए तो YouTube Marketing में Brands की काफी मदद करता है।
Video Content, Popular Content Type है जिससे Youth काफ़ी Engage करती है और Marketers अपनी Creative कला का इस्तेमाल करके अपने Products Easily Consumers को Sell कर सकते हैं।
इसके अलावा YouTube Videos की Google Visibility भी काफी High होती है।
आपने कई बार देखा होगा की YouTube Videos Top Of The Page पर Appear करती है जब आप कोई Keyword Search करते हैं।
Better Visibility On Google भी एक Reason है YouTube Marketing की Popularity का। Detailed Informative या Descriptive Videos Consumer Trust Build Up करने में भी काफ़ी Help करती है जिनसे Conversion Rates Increase होते हैं।
एक Study के मुताबिक Engaging और Entertaining Content आपके Conversion को 80% तक बढ़ा सकता है।
तो अगली बार जब आपसे पूछा जाए कि यूट्यूब क्या है तो आप इसे एक Marketing Platform भी कह सकते हैं।
हम सब जानते हैं कि YouTube का Main Source Of Revenue Advertisement है। पर सवाल यह है कि YouTube को इतने सारे Advertisements मिल क्यों रहे हैं?
इसके कई कारण हैं।
YouTube Advertising का एक बड़ा Advantage यह भी है कि आप YouTube के द्वारा अपनी Email List Prepare कर सकते हैं।
ऐसे कई सारे Softwares Available हैं जो आपको अपनी Videos में Direct Sing-Up Form Insert करने का Option देते हैं।
Overall YouTube Advertisers को वो सब Provide करता है जो वो अपने Advertisement Campaigns से Desire करते है।
हम सब जानते हैं कि Unemployment Globally एक बहुत बड़ा Issue है।
सिर्फ़ India की ही बात की जाए तो October 2022 में Unemployment Rate 7.8% था जो December में 8.3% हो गया है।
चाहे Government Jobs हो या Private Jobs सबमें Vacancies को काफी हद तक Reduce कर दिया गया है और IT Companies ने तो ना जाने अपने कितने Employees को Job से हटा दिया।
ऐसे में YouTube सबको एक मौका देता है Self-Employed बनने का और इस Unemployed Zone से बाहर आने का।
इसलिए अगर आप कोई Creator बनना चाहते हैं या Self-Employed बनाना चाहते हैं तो आपको यह समझना ज़रूरी है कि यूट्यूब क्या है और यह कैसे काम करता है।
यह Connecting People सुनकर बहुत लोगों को Facebook की याद आ जाएगी और आनी भी चाहिए Afteral यह Facebook की Tagline जो है।
Facebook की तरह ही लोगों को या Communities को Connect करने में YouTube का भी एक अहम योगदान है।
YouTube ने हमेशा Information Gap Fill करने के कोशिश की है चाहे वो Learners और Tutors के बीच हो या फिर Fans और Stars के बीच।
YouTube Live, Super Chats जैसे Options लोगों को आपस में Connect करने में Help करते हैं।
YouTube पर बहुत सारा Data Available होता है जिससे Search Of Multiple Resources For Information की Problem भी काफी हद तक Solve हो जाती है और इसलिए Researchers भी Research Related Information के लिए YouTube को Preferable Platform और Resource Hub मानते हैं।
तो ये थे YouTube के सबसे Basic और Powerful फ़ायदे जिनके इस्तेमाल से आप अपना Business Promote कर उसे बढ़ा सकते हैं, अपने लिए नया YouTube Channel बनाकर Income Generate कर सकते हैं, Content Marketing के ज़रिए अपना YouTube Channel Grow कर सकते हैं।
YouTube दुनिया की दूसरी सबसे Popular Website है।
अब क्योंकि ये इतनी Popular है, इसका सीधा सा मतलब है कि जब किसी को Google पर अपनी समस्या का हल नहीं मिल पाता, तो वो व्यक्ति रुख़ करता है YouTube का।
YouTube आपके Personal Growth के साथ साथ Business Growth के लिए कैसे कारगर है, ये हमने आज इस ब्लॉग द्वारा सिद्ध किया है।
YouTube पर आज हर किसी के लिए जगह है, चाहे वो छोटी Company हो या एक MNC.
आप चाहें एक Professional Painter हों या कोई Home Baker.
चाहें आप Textile Manufacturer हों या B2C Seller.
इस ब्लॉग में हमने देखा YouTube Kya Hai Hindi Me, what is YouTube,YouTube का इस्तेमाल क्यों किया जाता है, YouTube का Scope क्या है, इत्यादि।
बात की इसके बढ़ती Popularity के बारे में, साथ ही इसके Benefits पर भी नज़र डाली।
ऐसे में ज़ाहिर सी बात है कि आपके मन में कुछ ऐसे सवालों का आना – YouTube Channel कैसे Create करें? , YouTube Channel Kaise Grow Kare ? , YouTube Videos Ka SEO कैसे करें?
ऐसे कई सारे सवालों के जवाब और YouTube Related Practical Implementation Techniques डिजिटल मार्केटिंग सीखने का ही एक हिस्सा है।
डिजिटल आज़ादी में, मैं, संदीप भंसाली, डिजिटल मार्केटिंग सिखाता हूँ हिंदी में, Live Practical Training के साथ Assignment Based Module द्वारा जिसे सीखकर आप अपना पूरा डिजिटल इकोसिस्टम बनाते हैं केवल 12 हफ्तों में।
मैं आपको आमंत्रित करता हूँ मेरे 90 मिनट के Live Hindi Digital Marketing Webinar के लिए जहाँ आपको डिजिटल मार्केटिंग से अवगत कराऊंगा और इस Trending Industry के Deep Insights दूंगा। अभी Register कीजिए मेरे Live Hindi Digital Marketing Webinar के लिए और मिलिए मुझसे Live.